Mandsaur News – दलौदा लूट और पुलिस पर हमले के तीन आरोपियों को पकड़ा

अन्तर्राज्यीय और शातिर अपराधियों की कई मामलों में थी तलाश

769

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के गरोठ क्षेत्र में ग्राम बरखेड़ा गंगासा में पुलिस टी आई पर चाकू से हमले के आरोपी समेत दलौदा नकदी लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने रविवार रात मीडिया को दी ।
पुलिस कप्तान ने बताया कि दलौदा में हार्डवेयर व्यापारी शॉप से 27 जून को पिस्टल नोंक पर नकदी लूट हुई उसके संबंध में पुलिस की चार टीमें गठित की गई , अलग अलग स्थानों पर सर्चिंग की । इस दौरान ज्ञात हुआ कि वारदात के आरोपी ग्राम बरखेड़ा गंगासा में देखे गए ।

पुलिस टीम में टी आई सिटी कोतवाली अमित सोनी व अन्य ने एक मकान में दबिश डाली और मुख्य आरोपी को दबोच लिया पर उसके द्वारा शोर मचाने पर अन्य लोग आगये एक ने टी आई पर चाकू से वार कर घायल कर अंधेरे का मौका देख भाग गए ।

पुलिस टीमों ने शनिवार की रात सर्चिंग जारी रखी और संजीत , नापाखेड़ा , बरखेड़ा गंगासा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया । गरोठ थाना में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज़ किया
गिरफ्तार तीन आरोपियों से दो पिस्टल , 8 जिंदा कारतूस , चाकू एवं वारदात में उपयोग आई बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल जब्त किया है । सधन पूछताछ की जारही है ।

 

पुलिस कप्तान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने संयुक्त जानकारी में बताया कि तीन आरोपियों के राजस्थान के उदयपुर क्षेत्र में कई थानों में विभिन्न धाराओं में एक दर्ज़न प्रकरण दर्ज़ हैं ।

राजस्थान पुलिस में भी आरोपी वांछित हैं ।

गिरफ्तार किये मुख्य आरोपी सरफराज उर्फ़ छोटा मेवाती पिता मोहम्मद जमील ( 22 ) उदयपुर ,
सुहान पिता शेर मोहम्मद ( 20 ) उदयपुर एवं सनवर पिता जहांगीर ( 24 ) निम्बाहेड़ा ( चित्तौड़गढ़ ) शामिल हैं । पूछताछ में पता लगा कि आरोपियों ने दलौदा व्यापारी की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया और संजीत व बरखेड़ा गंगासा अपने रिश्तेदारों के यहां फ़रारी काट रहे थे ।

चार दिनों तक छिपे रहे ।
पुलिस अन्य आपराधिक मामलों और नकदी लूट राशि बाबत पूछताछ कर रही है । राजस्थान पुलिस से भी संपर्क किया जायेगा ।

आई जी उज्जैन संतोषकुमार सिंह एवं डी आई जी सुशांत सक्सेना के मार्गदर्शन में बीती रात सर्चिंग की और रविवार तड़के आरोपियों के साथ अन्य 4 – 5 संदिग्धों को राउंड अप किया । अभी पूछताछ जारी है ।

एक प्रश्न के उत्तर में पुलिस कप्तान ने बताया कि घायल टी आई अमित सोनी को इंदौर रेफ़र किया गया उनकी हालत स्थिर और बेहतर है ।

पुलिस टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर , बी एस गौरे , कमलेश प्रजापति , कपिल सौराष्टीय , भारत सिंह चावड़ा शैलेन्द्र कनेश रितेश नागर भानु प्रताप सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

आई जी एवं डी आई जी ने पुलिस टीम की सराहनाकरते हुए कहा कि जान जोखिम में डालकर भी अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधियों को पकड़ा है ।