‘भारत के चेतेश्वर पुजारा, दाएं, भारत के ऋषभ पंत के दस्ताने मैच के बाद स्पर्श करते हुए

इंग्लैंड की पहली पारी में बेयरस्टो ने जड़ा शतक भारत की बढ़त २५० के पार, पुजारा ने लगया 33वा अर्धशतक पांचवा टेस्ट: टीम इंडिया मजबूत स्थिति में

480
Birmingham: India's Cheteshwar Pujara, right, touch gloves with India's Rishabh Pant during the third day of the fifth cricket test match between England and India at Edgbaston in Birmingham, England, Sunday, July 3, 2022.AP/PTI Photo(AP07_03_2022_000310B)

बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 284 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया की बढ़त 257 रन हो गई है। ऋषभ पंत 30 और चेतेश्वर पुजारा 50 रन बनाकर खेल रहे हैं।दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में शुभमन गिल को जेम्स एंडरसन ने आउट कर दिया। उन्होंने 3 गेंद में 4 रन बनाए। गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी 44 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनको स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन भेजा।

विराट का फ्लॉप शो जारी

दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली फ्लॉप रहे। विराट 40 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लिया। ये 5वीं बार था जब स्टोक्स ने कोहली को अपना शिकार बनाया है। जिस तरह से कोहली को शुरुआत मिली थी।

ऐसा लग रहा था कि विराट बड़ी पारी खेलने वाले हैं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया। पहली पारी में भी कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे। इस विफलता के साथ ही विराट के लगातार फेल होने का सिलसिला करीब तीन साल लंबा होने को आया है। 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने टेस्ट में शतक जमाया था। तब से वे क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं जमा पाए हैं।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाए। उन्होंने 106 रनों की पारी खेली। वहीं, टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके।

बेयरस्टो का 11वां शतक, शमी ने किया आउट

इंग्लैंड के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ दिया। उन्होंने 140 गेंद का सामना किया और 106 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के निकले। बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने आउट किया और उनका कैच विराट कोहली ने लपका। टेस्ट क्रिकेट में यह बेयरस्टो की लगातार तीसरी सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 136 और 162 के स्कोर बनाए थे। 2022 में इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 5 शतक लगाए हैं।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को शार्दूल ठाकुर ने आउट किया। स्टोक्स शार्दूल की गेंद को मिड-ऑफ बांउड्री के पार भेजना चाहते थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उनका शानदार कैच लपक लिया। स्टोक्स ने 36 गेंद में 25 रन बनाए। इससे पहले मोहम्मद शमी की गेंद पर शार्दूल ठाकुर ने स्टोक्स का एक आसान कैच भी छोड़ा था।

इंग्लैंड की पारी के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच भिड़ंत हो गई। कोहली स्लिप में खड़े थे और बेयरस्टो को स्लेज कर रहे थे। इसी दौरान बेयरस्टो भड़क गए और विराट पर चिल्लाने लगे। कोहली भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने भी इंग्लैंड के बल्लेबाज को जवाब दिया।

बर्मिंघम के मैदान पर 17वीं बार पहली पारी में किसी टीम ने 400+ का स्कोर बनाया है। इतने रन बनाने के बाद आज तक कोई भी टीम हारी नहीं है। इससे पहले 16 मौकों में से 8 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती जबकि 8 मुकाबले ड्रॉ रहे।भारत यह मैच जीतता है या ड्रॉ कराता है तो वह 15 साल बार इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल करेगा। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।

संक्षिप्त स्कोर

भारत 416 (पंत 146, जडेजा 104; एंडरसन 5-60) और 125-3 (पुजारा 50*)

इंग्लैंड 284 (बेयरस्टो 106, सिराज 4-66)