Mandsaur News – विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ महादेव को लगाया छप्पनभोग – हुआ मोहक श्रृंगार दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । श्रावण मास समापन में निकली शाही सवारी के बाद रविवार को प्रसिद्ध पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में चार क्विंटल से अधिक विभिन्न पकवानों का छप्पनभोग प्रसाद अर्पित किया गया ।

प्रातः कालीन आरती मण्डल की अगुवाई में कोई एक सप्ताह से भोग प्रसाद निर्मित होरहा था । रविवार सुबह पशुपतिनाथ महादेव का अभिषेक पूजन हुआ । विशेष श्रृंगार किया गया । पशुपतिनाथ के अष्टरूपी विग्रह को सजाया गया । अर्धनारीश्वर शंकर की छबि आकर्षण का केन्द्र रही । दोपहर को सामुहिक हवन पूजा हुई और शाम को मंदिर गर्भगृह में छप्पनभोग का नैवेद्य अर्पित हुआ ।

WhatsApp Image 2022 08 21 at 9.03.11 PM

मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कैलाश चंद्र भट्ट , पंडित सुरेंद्र आचार्य , पंडित पुरषोत्तम जोशी एवं पंडित राकेश भट्ट के आचार्यत्व में विधिपूर्वक अभिषेक , हवन पूजन आरती संपन्न हुई ।

आरती मण्डल के पंडित दिलीप शर्मा , उमेश परमार , ज्योतिप्रकाश जाजपुरिया व समाजप्रमुख के नेतृत्व में छप्पनभोग भगवान पशुपतिनाथ को चढ़ाया गया । लगातार
जनप्रतिनिधियों , प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर व आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने छप्पनभोग व पशुपतिनाथ श्रृंगार के दर्शन किये ।

WhatsApp Image 2022 08 21 at 9.03.10 PM 1

मंदिर के पट रात्रि साढ़े दस बजे तक खुले रहेंगे । मंदिर में झांकी श्रृंगार और छप्पनभोग नैवेद्य के दर्शन के लिए तांता लगा हुआ है ।

मंदसौर पशुपतिनाथ छप्पनभोग नैवेद्य का वीडियो क्लिप ( शिवांश सहयोग से )

रात्रि में मंदिर सभा

गार में भजन गायिका अनुष्का एवं अधिष्ठा मंडली द्वारा भजन संध्या आयोजित है ।

मन्दिर प्रबंध समिति एवं पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई । विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने छप्पनभोग नैवेद्य और श्रृंगार दर्शन को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया । मंदिर की वेबसाइट पर भी यह जारी किया गया ।

Author profile
Ghanshyam Batwal
डॉ . घनश्याम बटवाल