मन्‍दसौर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन गुम मोबाइल” अभियान में 12 लाख के 97 मोबाइल सुपुर्द

189

मन्‍दसौर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन गुम मोबाइल” अभियान में 12 लाख के 97 मोबाइल सुपुर्द

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले की पुलिस थाना क्षेत्रों में विगत तीन माह में दर्ज हुए मोबाइल फोन गुम होने के मामले में “CEIR”(central equipment identity register) पोर्टल के माध्‍यम से गुम मोबाईल को खोजने की प्रक्रिया के माध्यम से 97 नग मोबाइल पकड़े गए जिनकी बाज़ार मूल्य 17 लाख 20 हजार से अधिक आंकी गई । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने शुक्रवार शाम मीडिया को दी।

इस मौके पर पीड़ित मोबाइल धारकों से संवाद करते हुए पुलिस कप्तान ने कहा कि वर्तमान परिवेश में आम जन द्वारा अपने महंगे एवं कीमती मोबाईल फोन स्वयं की लापरवाही अथवा अतिव्यस्तता या अन्य किसी कारण या भूलवश गुम हो जाते हैं। ऐसे प्रकरणों में पीड़ीत को आर्थिक हानी तो होती ही हैं साथ ही साथ उसके साथ सायबर अपराध घटीत होने का भी अंदेशा रहता है। इस प्रकार की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए, जिला पुलिस मंदसौर द्वारा में गुम मोबाइल फोन की पतारसी कर उनके वास्तविक स्वामित्व को हस्तांतरित करने हेतु विशेष मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशन में “ऑपरेशन गुम मोबाइल” नामक विशेष अभियान संचालित टीम का गठन किया गया।

WhatsApp Image 2025 01 17 at 18.07.12

अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल़ टीम के द्वारा गुम मोबाइल फोन के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित रूप से कार्यवाही प्रारम्‍भ करते हुए तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जानकारी एकत्रण प्रारम्भ किया गया। मंदसौर पुलिस की सायबर टीम के द्वारा लगभग तीन माह में संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत 17,20,000/- कीमत के कुल 97 मोबाईल फोन दस्तयाब कर उनके वास्तविक स्वामीत्‍व को आज हस्तांतरित जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक “ऑपरेशन गुम मोबाइल” विशेष अभियान के दौरान मंदसौर पुलिस की सायबर टीम के द्वारा अपने विशेष प्रयासों एवं तकनीकी विश्लेषण के परिणामतः विगत तीन माह से अनवरत संचालित ऑपरेशन के तहत् गुम हुए कुल 97 मोबाइल फोन की पतारसी कर आज जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर श्री अभिषेक आनन्‍द पुलिस अधीक्षक मन्‍दसौर द्वारा उनके वास्तविक स्वामित्‍व को सुर्पुद किये गये।

WhatsApp Image 2025 01 17 at 18.07.13 1

पीड़ितों व्यक्तियों को उनके गुम हुये महंगे मोबाईल पुन: प्राप्‍त होने मोबाइल स्‍वामियों को मिली खुशी से मंदसौर पुलिस के विशेष अभियान “ऑपरेशन गुम मोबाइल” का संचालन सफल हुआ।

शुक्रवार को मोबाइल वितरण कार्यक्रम के साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री आनंद एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी द्वारा आम नागरिको को सायबर अपराध विशेषकर सायबर फ्राड के संबंध में जानकारी प्रदाय कर सायबर फ्राड से बचने हेतु जागरूक होने एवं उनसे बचाव हेतु विशेष सावधानियो बरती जाने हेतु अवगत कराते हुए आवश्‍यक सुझाव दिये।

WhatsApp Image 2025 01 17 at 18.07.13

कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि भारत सरकार द्वारा दूरसंचार, सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के सहयोग से आम नागरिको के लिये अपने गुम/चोरी हुए मोबाईल की शिकायत करने एवं मोबाईल की पतारसी हेतु “CEIR”(central equipment identity register) पोर्टल प्रारम्‍भ किया गया है जिसके माध्‍यम से आप स्‍वयं अपने गुम/चोरी मोबाईल फोन की शिकायत दर्ज कर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2025 01 17 at 18.07.14 1

पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि मन्‍दसौर जिले की समस्‍त नागरिक एवं जन सामान्‍य से विशेष रूप से यदि आपको किसी स्‍थान से अज्ञात या लावारिस मोबाइल फोन मिलता हैं तो अविलंब उसके स्‍वामित्‍व की जानकारी प्राप्‍त कर उसे सूचीत कर मोबाइल सुपूर्द करने का प्रयत्‍न करे अथवा नजदीकी पुलिस थाने, कन्‍ट्रोल रूम या सायबर सेल में जमा करा कर एक जिम्‍मेदार एवं सभ्‍य नागरिक होने का परिचय देवे।

WhatsApp Image 2025 01 17 at 18.07.14

पुलिस कप्तान ने बताया कि जिला पुलिस टीम की सम्‍पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल टीम सहा.उप.निरी. (एम.) आशीष शर्मा, आशीष बैरागी, मुजफ़फरउद्दीन मनीष बघेल, गौरव सिंह सिकरवार, अमित पांचाल मनीष थाना शामगढ़, अनिल थाना भावगढ़ चन्‍द्रपाल सिंह थाना अफजलपुर, शाकीर पुलिस कन्‍ट्रोल रूम मंदसौर का विशेष सराहनीय एवं महती भूमिका रही।

इस अवसर पर गुम हुए मोबाइल मिलने पर पुरुषों महिलाओं युवाओं में उत्साह और चमक देखी गई। पुलिस बल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया।