मंदसौर पुलिस का मादक द्रव्य तस्करों पर बड़ा प्रहार – SAFEMA अंतर्गत 91 करोड़ 58 लाख रुपये की संपत्ति फ्रीज़

पुलिस का दावा अवैध मादक द्रव्य तस्करी पर अभियान जारी रहेगा

368

मंदसौर पुलिस का मादक द्रव्य तस्करों पर बड़ा प्रहार – SAFEMA अंतर्गत 91 करोड़ 58 लाख रुपये की संपत्ति फ्रीज़

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । मध्यप्रदेश और समीपवर्ती क्षेत्र राजस्थान के तस्करों द्वारा अवैध रूप से मादक द्रव्यों व पदार्थों की धरपकड़ के साथ एनडीपीएस एक्ट ओर सफ़ेमा कानून के तहत बड़ी कार्यवाही की है ।

जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने शुक्रवार दोपहर कंट्रोल रूम पर मीडिया की जानकारी देते हुए बताया कि चालू वर्ष सहित एक जनवरी से 18 जून तक 6 माह की अवधि में 30 मामलों में 134 करोड़ 76 लाख रुपये से अधिक की आरोपियों की ओर नाते रिश्तेदारों की चल – अचल संपत्ति फ्रीज़ किये जाने के दस्तावेज सफ़ेमा कोर्ट में प्रस्तुत किये इसके तहत 26 प्रकरणों में 91 करोड़ 58 लाख रुपये मूल्य की चल अचल संपत्ति फ्रीज़ किये जाने के आदेश कन्फर्म हुए है ।

इस मामले में 18 आरोपी जिले की जेलों में 10 – 10 वर्षों सजा भुगत रहे हैं ।

पुलिस कप्तान ने जानकारी दी कि मल्हारगढ़ सीतामऊ नाहरगढ़ ओर पिपलियामंडी थाना क्षेत्रों के एनडीपीएस एक्ट व अन्य अपराध के नामजद 6 आरोपियों पर धारा 209 बीऐनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किये है ।

एनडीपीएस एवं हत्या के प्रयास मामले में नवीन भारतीय संहिता के प्रभावशील होने पर लदुना सीतामऊ के दीपक मोड़ , हतुनिया अफजलपुर के भरत पाटीदार चाचूर्नि डग झालावाड़ राजस्थान के लियाकत उबेदुल्ला खान , लदुना सीतामऊ के ज़ाकिर सरदार खान और पिपलियामंडी गुडभेली के दिलीप पाटीदार एवं रामकिशन पाटीदार शामिल है । ये आरोपी अक्टूबर – दिसम्बर 2024 से फ़रार हैं

इनकी तलाश जारी है ।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।

पुलिस कप्तान ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि डीजीपी कैलाश मकवाणा आईजी उमेश जोगा एवं रतलाम रेंज डीआईजी मनोजकुमार सिंह के निर्देश पर जिले तथा आसपास के समीपवर्ती क्षेत्रों में मादक द्रव्यों की तस्करी पर रोकथाम ओर अवैध परिवहन कारोबार पर धरपकड़ अभियान के तहत जारी रहेगी । पुलिस सख्ती से कार्य कर रही है ।