निजी अस्पताल निर्माण को लेकर मंगलम सिटी रहवासियों की आपत्ति!

711

निजी अस्पताल निर्माण को लेकर मंगलम सिटी रहवासियों की आपत्ति!

कलेक्टर, निगम आयुक्त से काम बंद कराने की मांग!

Ratlam : शहर के प्रतापनगर रोड़, अहिंसा ग्राम बायपास स्थित मंगलम सिटी में निजी अस्पताल के निर्माण किए जाने पर रहवासियों ने आपत्ति की हैं। मंगलम सिटी रहवासी समिति ने क्षेत्र में निवासरत भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा की उपस्थिति में कलेक्टर भास्कर लक्षकार एवं नगर निगम आयुक्त एपी सिंह गहरवार को ज्ञापन देकर अस्पताल का निर्माण कार्य बंद कराने की मांग की हैं।

WhatsApp Image 2023 12 18 at 17.52.21 1

Trains Affected : भोपाल मंडल में ब्‍लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, इनमें इंदौर से चलने वाली भी कई ट्रेन!

समिति अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह लुनेरा ने बताया कि कालोनी के आवासीय भूखण्ड क्रमांक 01 से 07 पर व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा हैं। निर्माणकर्ता द्वारा अपना कार्य आरंभ करने से पहले समिति से अनुमति भी नहीं ली गई हैं, जबकि इस निर्माण से कालोनी में कई समस्याएं निर्मित हो सकती हैं।

अस्पताल निर्माण से कालोनी में वाहनों का आवागमन बढेगा और कालोनी की शांति भंग होगी। क्षेत्रवासियों में संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहेगा। आवासीय भूखण्ड पर व्यवसायिक निर्माण विधि के विपरीत हैं, इसलिए इसे तत्काल रोकने की मांग की गई।

Railway Preparations to Come to Ayodhya : अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए रेलवे की तैयारी, 1000 स्पेशल ट्रेन चलेगी!