ह्रदय प्रदेश में “मन की बात” नॉट आउट…

513

ह्रदय प्रदेश में “मन की बात” नॉट आउट…

वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” सुनने का इंतजार देश-दुनिया के लोग हर माह के अंतिम रविवार को करते ही हैं। इसकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। “मन की बात” में जिन विषयों पर चर्चा होती है, उससे जुड़े अति सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों से बातचीत भी मन को छू लेती है। जिनसे बात होती है, वह तो लाइफटाइम अचीवमेंट पा ही लेते हैं और वह जिस प्रदेश में रहते हैं, वह प्रदेशवासी भी उनके कार्यों से गर्वित महसूस करते हैं। इसी “मन की बात” की सौ कड़ियों को समेटे एक अनूठा आयोजन इन दिनों ह्रदय प्रदेश की राजधानी भोपाल में हो रहा है। कार्यक्रम का नाम है “मन की बात,100 घण्टे,100 वक्ता स्पीकर नॉट आउट मैराथन सेमिनार”।  विषय अपना विस्तार खुद ही बखान कर रहा है। 23 अगस्त बुधवार सुबह 8 बजे से रविंद्र भवन में टास्क इंटरनेशनल पब्लिक पॉलिसी रिचर्स सेंटर द्वारा मन की बात, 100 घण्टे, 100 स्पीकर नॉट आउट मैराथन सेमिनार आयोजित किया जा रहा हैं। 23 अगस्त बुधवार सुबह 8 बजे से यह सेमिनार प्रारंभ होकर लगातार 100 घन्टे चलने के बाद 27 अगस्त यानि माह के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे समाप्त होगा। और यहीं पर इस माह की मोदी की “मन की बात” को लोग 11 बजे के बाद सीधे सुनेंगे। सेमिनार के संयोजक भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सेमिनार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। गिनीज बुक रिकॉर्ड की टीम 22 अगस्त को भोपाल आ चुकी है।
IMG 20230824 WA1129
कार्यक्रम अनूठा इसलिए है कि “मन की बात” के 100 एपिसोड में देश और विदेश के 100 वक्ता एक ही मंच पर नॉन स्टॉप 100 घण्टे तक मन की बात के विविध विषयों पर व्यक्तव्य देंगे। हर एपिसोड को सुनने 100 नए श्रोता उपस्थित रहेंगे। यानि हर एक नए वक्ता के सामने 100 नए श्रोता होंगे। कुल मिलाकर 100 घन्टे में 10 हजार से अधिक श्रोता इस सेमिनार से जुड़ेंगे। आयोजन में सामाजिक जागरुकता के लिए 100 संकल्प भी लिए जाएंगे एवं नव मतदाताओं को भी मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। सुनने में यह बड़ा सहज लग रहा हो, लेकिन संयोजक राघवेंद्र शर्मा के मन में आए इस आइडिया को मूर्त रूप देना उतना ही कठिन भी था। इसीलिए अपनी तरह के इस चुनौतीपूर्ण आयोजन को ग्रीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने भी हरी झंडी देना उचित समझा।
मन की बात “नॉट ऑउट 100 मैराथन सेमिनार” के उद्घाटन सत्र में शामिल बतौर मुख्य वक्ता मप्र भाजपा के अध्यक्ष और सासंद विष्णु दत्त शर्मा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद और आजाद हिंद फौज के सेनानी सुभाष चंद्र बोस के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही एक मात्र ऐसे नेता हैं जिनके नेतृत्व को दुनिया ने स्वीकार किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के एक मात्र ऐसे विरले नेतृत्व जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एक घन्टे की भी छुट्टी नही ली। आयोजन के संयोजक राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 विजय दशमी पर मन की बात शुरुआत हुई थी। मन की बात को एक बार में 23 करोड़ लोग सुनते हैं। अभी तक 108 करोड़ लोग मन की बात को सुन चुके हैं। “मन की बात” दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला कार्यक्रम हैं।
“मन की बात” के इस आयोजन की खासियत यह भी है कि अलग-अलग एपीसोड के श्रोताओं के बतौर अलग-अलग समुदाय के लोग शिरकत कर रहे हैं। 24 अगस्त को रात 10 बजे से “मन की बात” के 38 वें एपिसोड की डॉक्टर ताजबर रहमान ने अध्यक्षता की। वह ठाकरे नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष हैं। इस एपीसोड में मुस्लिम भाइयों ने श्रोता बनकर उपस्थिति दर्ज कराई। वक्ता के तौर पर रहमान ने बताया की हज में महिलाओं को बिना पुरुष के जाने की अनुमति अरब देश की सरकार से करवाने का श्रेय इस देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।
कार्यक्रम की खासियत यह भी है कि वक्ता बतौर दिग्गज हस्तियां शामिल हो रहीं हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रदेश विष्णु दत्त शर्मा, न्यायिक क्षेत्र से जस्टिस यूजी माहेश्वरी, जस्टिस एचपी सिंह, जस्टिस वीएस कोकजे, परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव, एडीजी विपिन माहेश्वरी, एनआरआई रोहित गंगवाल, एनआरआई नरेंद्र वेशांदर, गौरव तिवारी कुलपति मानसरोवर यूनिवर्सिटी, सुनील गुप्ता कुलपति आरजीपीवी, भरत बैरागी कुलपति महर्षि पतंजलि विश्वविद्यालय सहित देश विदेश से विविध क्षेत्रों के वक्तागण सेमिनार में शामिल हो रहे हैं।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “दिन-प्रतिदिन के शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करना” है। यह कार्यक्रम भारत का “पहला नेत्रहीन समृद्ध रेडियो कार्यक्रम” है। जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा भारत की जनता के पत्रों के उत्तर दिए।
मन की बात नॉट ऑउट 100 के कार्यक्रम में लगातार दूसरे दिन सेमिनार में 40 वक्ताओं के साथ साथ सेमिनार में 4000 हजार से अधिक श्रोता शामिल हो चुके हैं।सेमिनार में सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजातशत्रु श्रीवास्तव ने पर्यावरण सुरक्षा पर संकल्प कराया। तो “मन की बात” का हर एपिसोड अपने आप में एक अनूठा आयोजन है। वहीं ह्रदय प्रदेश में “मन की बात” नॉट आउट आयोजन उससे भी ज्यादा अनूठा आयोजन है…।