Police Transfer: अलीराजपुर में एक ही स्थान पर 5 साल से पदस्थ 140 पुलिस कर्मियों के तबादले

कांस्टेबल से लेकर SI तक के पुलिसकर्मियों के बड़े पैमाने पर फेरबदल, SP राजेश व्यास ने दिए तत्काल ज्वाइनिंग के निर्देश

542

Police Transfer: अलीराजपुर में एक ही स्थान पर 5 साल से पदस्थ 140 पुलिस कर्मियों के तबादले

 

अलीराजपुर। Police Transfer: अलीराजपुर में एक ही स्थान पर 5 साल से पदस्थ 140 पुलिस कर्मियों के तबादले आदेश जारी किए गए हैं।
SP राजेश व्यास ने स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को तत्काल ज्वाइनिंग के निर्देश दिए हैं।

जिले में पुलिस विभाग के भीतर हाल ही में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किए गए हैं। राज्य सरकार की नई स्थानांतरण नीति-2025 और 16 जून 2025 को जारी आदेश के तहत जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों का व्यापक रूप से तबादला किया गया है।

इस आदेश में खासतौर पर उन पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता दी गई, जो एक ही स्थान पर 5 साल से ज्यादा समय से कार्यरत थे।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हैं और सभी संबंधित कर्मचारियों को अपने नए स्थान पर शीघ्र ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Screenshot 20250617 100951 089 Screenshot 20250617 101006 664 Screenshot 20250617 101022 623 Screenshot 20250617 101032 562