Many Roads to Nehru Stadium Closed : मतदान सामग्री वितरण के कारण नया ट्रैफिक इंतजाम!

नेहरू स्टेडियम के आसपास के कई रास्ते बंद किए गए!

281

Many Roads to Nehru Stadium Closed : मतदान सामग्री वितरण के कारण नया ट्रैफिक इंतजाम!

Indore : विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदान सामग्री लेने और अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचने के दौरान नेहरू स्टेडियम के आसपास वाले रास्तों पर यातायात का ज्यादा दबाव रहेगा। ऐसी स्थिति में जनसुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में आवश्यकता के अनुसार बदलाव किया गया है। ये बदलाव 16 नवम्बर प्रातः 6 बजे से मतदान दलों के नेहरू स्टेडियम से प्रस्थान करने तक प्रभावी रहेगा। निम्न स्थानों पर चुनावी सामग्री वितरण के दौरान आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

 

प्रतिबंधित मार्गों की जानकारी

● होमगार्ड टी से मेडिकल हॉस्टल चौराहा, जिम खाना से रेसीडेंसी तिराहा।

 

● लोक सेवा आयोग चौराहा से पानी की टंकी, रेडियो कॉलोनी से मुस्ताक अली चौराहा से जीपीओ चौराहा तक प्रतिबंध।

 

● आजाद नगर जेल तिराहा से पानी की टंकी, शिवाजी वाटिका पिपलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित चौराहा से होमगार्ड टी तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

 

वाहनों की पार्किंग यहां की जा सकेगी

● नेहरू स्टेडियम गेट नम्बर 1 एवं 2 से राउ, महू, इन्दौर-1 एवं इंदौर-5 विधानसभा निर्वाचन में लगे कर्मचारी, दलों की एंट्री रहेगी जो अपने वाहनों की पार्किंग करेंगे।

 

● चार पहिया वाहन के लिए जीपीओ कैम्पस, एसबीआई बैंक कैम्पस, शिवाजी वाटिका से एसबीआई बैंक सर्विस रोड के बायीं तरफ पार्किंग करेंगे।

 

● दोपहिया वाहनों के लिए जीपीओ से मुश्ताक अली गेट, शिवाजी वाटिका से एसबीआई सर्विस रोड, आजाद नगर से रेडियो कॉलोनी से मुश्ताक अली गेट, मुश्ताक अली गेट से एसबीआई बैंक रोड के दोनों तरफ, शिवाजी वाटिका से एसबीआई बैंक सर्विस रोड के दाहिने तरफ पार्किंग इंतजाम रहेगा।

 

● नेहरू स्टेडियम गेट नम्बर 6 एवं 7 से सांवेर, देपालपुर, इंदौर 2, 3, 4 विधानसभा निर्वाचन में लगे कर्मचारी, दलों की एंट्री रहेगी जो अपने वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग कर सकेंगे।

 

● चार पहिया वाहन के लिए पार्किंग मेडिकल होस्टल, छोटा स्टेडियम होमगार्ड टी, मेडिकल होस्टल टी से होमगार्ड टी बायीं तरफ, होमगार्ड टी से पिपलेश्वर महादेव चौराहा तरफ।

 

● दो पहिया वाहनों के लिए छोटे स्टेडियम के बाहर, मेडिकल टी से होमगार्ड टी दाहिने तरफ़, मेडिकल होस्टल टी से सीपीडब्ल्यू ग्राउंड के दोनों तरफ शिवाजी वाटिका चौराहे से मेडिकल टी की ओर, होमगार्ड चौराहा से मेडिकल टी की ओर, मुसाखेड़ी से जेल से एमपी पीएससी से मेडिकल होस्टल, नवलखा से आजाद नगर से रेडियो कॉलोनी पार्किंग होगी।

 

● सामग्री वितरण दल सीपीडब्ल्यूडी ऑफिस कैंपस के अंदर, सांची पॉइंट के पास, मेयर बंगला रोड के दोनों ओर अपने वाहन पार्क कर करेंगे।