Marriage Hoax : लड़की ने खुद को SDM बताया, फिर शादी का झांसा देकर ठगा!
सालभर बाद पुलिस ने भाई -बहन को पकड़ा, कथित मां फरार!
Jabalpur : एक युवक को लड़की ने शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी की। इस लकड़ी ने खुद को एसडीएम बताया था। ठगी करने वाली लड़की और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को इटारसी से पकड़ा गया। युवती ने शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर जबलपुर के युवक से संपर्क किया। दोनों के बीच बातचीत हुई। युवती ने खुद के बारे में बताया कि वह मप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर चुकी है और उसे एसडीएम की पोस्ट मिली है। उसकी ट्रेनिंग जबलपुर में है।
युवती ने पीड़ित से 9.50 लाख रुपये एडवांस लिए और करीब डेढ़ लाख रुपए का घरेलू सामान खरीदवाया। जबलपुर में युवती के रहने के लिए किराए का मकान भी दिलाया। जहां करीब एक माह रुकने के बाद युवती गायब हो गई। बाद में युवक को जब ठगी का अहसास हुआ, तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में की। पीड़ित ने बताया कि मामला नवंबर 2022 में दर्ज हुआ था।
मैट्रिमोनियल साइट में विज्ञापन देकर फंसा
मदन महल थाना क्षेत्र के आमनपुर में रहने वाले विकास तिवारी ने मैट्रिमोनियल साइट में विज्ञापन दिया था। उसकी मुलाकात श्वेता तिवारी (37 साल) से हुई। दोनों ने बातचीत की और एक दूसरे को पसंद किया। विकास ने बताया कि श्वेता ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। इटारसी में रहने वाली श्वेता ने अपनी मां निशा और भाई सौरभ (35) से भी उन्हें मिलाया। इसके कुछ दिन बाद श्वेता ने बताया कि एसडीएम के पद पर चयन हो गया है। ट्रेनिंग जबलपुर में होना है। जबलपुर में उसे कोई नहीं जानता। रहने के लिए कोई जगह भी नहीं है। विकास ने जनवरी 2022 में माढ़ोताल थाना इलाके के रिमझा में उसे चार हजार मासिक पर किराए का मकान दिलवाया। मकान में टीवी, सोफा और फ्रिज समेत कई सामान विकास ने खरीद कर दिया।
जमीन के लिए साढ़े 9 लाख एडवांस दिए
विकास ने पुलिस ने बताया कि उसके परिवार की 10 एकड़ खेती की जमीन कटंगी में है। इसका बाजार मूल्य एक करोड़ है। उसे बिकवाने के लिए बात हुई। श्वेता ने विकास से कहा कि वह चाहे तो खुद ही जमीन खरीद ले। उन्होंने सौदा 50 लाख में तय किया। अपनी जमीन बेचकर श्वेता को 9.5 लाख रुपए एडवांस दे दिए।
विकास ने करीब दो तीन माह तक श्वेता की खोजबीन की। बाद में नवंबर 2022 को उसने इस मामले की शिकायत पुलिस में की। करीब एक साल तक आरोपियों की तलाश के बाद पुलिस ने आखिरकार उन्हें पकड़ लिया।। पुलिस युवती की मां की तलाश भी कर रही है। पुलिस पूछताछ में श्वेता ने बताया कि वह कटंगी के कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही है। पुलिस को आशंका है कि ये एक रैकेट है जो पहले भी ऐसे काम कर चुका होगा।