महापौर मीनल चौबे के बेटे ने सड़क पर खुलेआम मनाया जन्मदिन, विवाद को देखते हुए महापौर ने मांगी माफी

637

महापौर मीनल चौबे के बेटे ने सड़क पर खुलेआम मनाया जन्मदिन, विवाद को देखते हुए महापौर ने मांगी माफी

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: रायपुर शहर की नव निर्वाचित महापौर मीनल चौबे के बेटे द्वारा सड़क पर खुलेआम जन्मदिन मनाना विवाद का विषय बन गया है। महापौर ने इस संबंध में माफी मांगी है।

मामला यूं है कि महापौर का बेटा मेहुल अपना जन्म दिवस सड़क पर खुलेआम मना रहा था। इसी संबंध में कुछ दिनों पहले कलेक्टर ने हिदायत देते हुए कहा था कि कोई भी व्यक्ति द्वारा अनधिकृत रोड पर निर्माण कार्य, जाम लगाने, एवं प्रोसेशन निकालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल इस संबंध में हाई कोर्ट के आदेश के बाद कलेक्टर ने आदेश जारी किया था। पूर्व विधायक उपाध्याय द्वारा मांग की गई है कि बेटा किसी का भी हो सभी समान है और मेंहुल चौबे पर वर्तमान सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए।

महापौर मीनल चौबे ने इस मामले में कहा कि मैंने वीडियो देखा, जो मेरे घर के सामने का ही है. मेरे बेटे का बर्थडे था, उसने सड़क पर केक काटा है. मैंने आज सुबह ही खबर पढ़ी कि हाईकोर्ट ने सड़कों पर केक काटने से मना किया है. इसलिये जो भी हुआ वो गलत हुआ है. बेटे को भी समझाइश दी गई है कि अब से रोड पर केक नहीं काटना है.

महापौर मीनल चौबे ने आगे कहा कि शासन-प्रशासन का मैं पूरा सम्मान करती हूं. अगर मेरे या मेरे परिवारजनों की वजह से किसी को कोई परेशानी हुई होगी, तो उसके लिए मैं क्षमा मांगती हूं. सभी के बच्चों को यह समझना चाहिए कि उन्हें घर के अंदर ही केक काटना चाहिए, सड़क पर नहीं. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकार की घटना फिर नहीं होगी.

रायपुर में सड़क पर केक काटने को लेकर एसपी और कलेक्टर ने एक संयुक्त अपील की है. कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें. वहीं, एसएसपी ने चेतावनी दी है कि सड़क पर केक काटने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है और यह जेल की सजा का कारण बन सकता है.