MD Drug Caught : इंदौर पुलिस ने 40 लाख की MD ड्रग समेत 2 तस्करों को पकड़ा!

तस्करों ने बिना नंबर की मोटर साइकिल से भागने का प्रयास भी किया, पर पकड़े गए!

448

MD Drug Caught : इंदौर पुलिस ने 40 लाख की MD ड्रग समेत 2 तस्करों को पकड़ा!

Indore : ऑपरेशन प्रहार के तहत क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में ₹40 लाख अंतराष्ट्रीय कीमत की अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्कर पकड़ाएं हैं। पुलिस को देखकर आरोपियों ने बिना नंबर की मोटर साइकिल से भागने की कोशिश की, पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। क्राईम ब्रांच टीम अवैध मादक पदार्थ की तस्करी और इनमें संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गोपनीय रुप से लगातार सूचना संकलन कर कार्रवाई कर रही हैं।


क्राइम ब्रांच टीम को संदेहियों की तलाश के दौरान शहर के एमआई-4 रोड पर नमकीन क्लस्टर गली के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल से दो संदिग्ध जाते हुए दिखे। जिन्हें क्राईम ब्रांच पुलिस टीम ने रुकने को कहा तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। उक्त दोनों आरोपियों को क्राईम ब्रांच ने पकड़ा और आरोपियों से पूछताछ की। आरोपियो ने अपना नाम आमिर गौरी निवासी नयापुरा इन्दौर और अयान खान निवासी टाटपट्टी बाखल का होना बताया। बाद आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से लगभग 88 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) मिला, जिसके संबंध में पूछते आरोपियों ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।

आरोपियो के कब्जे से लगभग 88 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 40 लाख रुपए) एवं मोटर साइकिल जब्त कर, एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया। विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस रिमांड में आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में तथा अन्य आरोपियो के संबंध में पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है ।