Mediawala’s News Impact : मीडियावाला में खबर लगाने के बाद ही रात 11.20 बजे ओवरब्रिज का काम शुरू! 

श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ ने उठाया था जनहित का मुद्दा!

1099

Mediawala’s News Impact : मीडियावाला में खबर लगाने के बाद ही रात 11.20 बजे ओवरब्रिज का काम शुरू! 

Jaora : Mediawala’s News Impact : मीडियावाला में खबर लगाने के बाद ही तत्काल कल रात 11.20 बजे से ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया।

 

बता दे कि प्रदेश के अग्रणी न्यूज पोर्टल mediawala.in में कल शुक्रवार को रतलाम जिले के जावरा में बने ओवरब्रिज की कमियां, खामियां और अधूरे काम को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई थी। इस खबर का असर यह हुआ कि कल रात को ही 11-20 बजे ओवरब्रिज का अधूरा काम प्रारम्भ हुआ और सड़क बनना और पेंचवर्क कार्य प्रारंभ हुआ।

 

मीडियावाला ने श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ की पहल पर इस मुद्दे को उठाया था। इस खबर में कहा गया था कि रतलाम जिले के जावरा में रहवासियों की सुविधा के लिए बना ओवर ब्रिज मुसिबत बनता दिखाई दे रहा हैं। ओवरब्रिज निर्माण के बाद सड़क पर गड्ढे, धूल और अन्य परेशानियों से कब निजात मिलेगी।

 

वरिष्ठ महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि बने फाटक से जनता को छुटकारा तो मिला किंतु जनता और ज्यादा परेशान हो गई क्योंकि शहर से आते समय ब्रिज चढ़ने के पहले जिस दुर्दशा से सामना होता है कि रोड कम गड्ढे ज्यादा।

 

वरिष्ठ महासंघ अध्यक्ष अभय सुराणा, सचिव अनिल चोपड़ा, कोषाध्यक्ष नगीन सकलेचा, आनंदीलाल संघवी, शैतानमल जैन, अभय भंडारी, वीरेन्द्र रांका, शांतिलाल रुनवाल, सुरेश रुनवाल आदि सदस्यों ने नगर पालिका में बैठे जवाबदार पदाधिकारीयों एवं अधिकारियों से मांग की थी कि वह इस ज्वलंत समस्या का निराकरण जनहित में अति शीघ्र करें। जनता को दिखावे के नाम पर गड़ों की धूल साफ कर बैरिकेट लगाना लेकिन डामरीकरण नहीं करना समझ से परे हैं। अगर नगर पालिका द्वारा शीघ्र कार्य को प्रारंभ नहीं किया जाता हैं तो जनहित के इस मुद्दे को लेकर आगे उचित कदम उठाया जाएगा। क्योंकि धूल से आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हों रहा हैं इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता से करना अति आवश्यक हैं।

 

मीडियावाला द्वारा इस खबर को तत्काल उठाया गया था और उसका असर यह रहा कि कल रात से ही काम शुरू हो गया।

 

*क्या कह रहें हैं जावरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय चौधरी!*

ओवरब्रिज बनने के बाद कमियां और खामियां को लेकर आमजन परेशान थे। रहवासियों का कहना था कि इससे अच्छा तो पहले ही था। जब इस संदर्भ में प्रदेश के जाने-माने न्यूज पोर्टल मीडियावाला के जरिए खबर प्रसारित हुई और देर रात में ही ओवरब्रिज पर कार्य प्रारंभ हो गया इसके लिए वरिष्ठ महासंघ भी धन्यवाद का पात्र है।