Mental Health Assessment App: मानसिक बीमारियों का पता करने मेंटल हेल्थ असेसमेंट एप सुविधा अप्रैल तक होगी शुरू

544

Mental Health Assessment App:
मानसिक बीमारियों का पता करने मेंटल हेल्थ असेसमेंट एप सुविधा अप्रैल तक होगी शुरू

भोपाल। मानसिक बीमारियों से पीड़ित होने के बाद भी बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती, क्योंकि इनके बारे में जागरूकता का काफी अभाव है। मानसिक बीमारियों की घर बैठे पहचान के लिए मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग ‘मेंटल हेल्थ असेसमेंट’ एप बना रहा है। अप्रैल तक यह सुविधा शुरू हो सकती है। संकोच के चलते कई लोग मानसिक बीमारियों के उपचार के लिए डाक्टर के पास नहीं जाते, वे एप से मूल्यांकन कर सकेंगे। इससे आत्महत्या के मामले, अवसाद, चिंता की बीमारी, नशाखोरी, अनिद्रा की बीमारी कम की जा सकेगी।

इसके माध्यम से व्यक्ति खुद यह जांच कर सकेगा कि वह मानसिक समस्याओं से पीड़ित तो नहीं है। इसके लिए एप में कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे। इन उत्तरों के आधार पर एप एक स्कोर (कुल अंक) तैयार करेगा। निर्धारित मापदंड से अधिक अंक होने पर उस व्यक्ति को मानसिक समस्या से पीड़ित माना जाएगा।

0 90 प्रतिशत लोगों को बीमारी के बारे में जानकारी नहीं होती
बता दें कि 90 प्रतिशत लोगों को बीमारी के बारे में जानकारी ही नहीं होती, इसलिए वे यह मानने को तैयार ही नहीं होते। डा. त्रिवेदी ने कहा कि कोविड के बाद नींद में असंतुलन और मोबाइल के ज्यादा उपयोग से दिक्कतें और बढ़ी हैं। ऐसे में एप लोगों को जागरूक करने में काफी मदद करेगा।
0 एप में इस तरह के पूछे जाएंगे प्रश्न
रात में नींद के बीच कितनी बार उठते हैं।
छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ापन तो नहीं होता।
थकान, सिरदर्द और भूख नहीं लगने की दिक्कत है।
खालीपन महसूस होता है।
किसी से मिलने या बात करने की इच्छा नहीं होती।
ऐसा लगता है कि जिंदगी में अब कुछ नहीं बचा।