MP में तेजी से लुढ़का पारा, छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप

584

भोपाल: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम तेजी से बढ़ने लगा है.आने वाले समय में भी कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर से निजात नहीं मिल सकेगी. राजधानी समेत प्रदेश के 14 जिलों में तापमान तेजी से गिर रहा है.

पिछले 24 घंटे में कई जिलों का पारा तेजी से लुढ़का. जिसमें सबसे कम तापमान नौगांव का दर्ज किया गया. यहां तापमान 1.3 डिग्री रहा. मौसम विभाग की मानें तो भोपाल समेत 14 जिलों में आज भी शीतलहर जारी रहेगी.

भोपाल में रात का तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया, 24 घंटे में इसमें 2.4 डिग्री का इजाफा हुआ है, इसके बावजूद यह सामान्य से 5 डिग्री कम रहा.

देश में मध्यप्रदेश का नौगांव मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड रहा है. नौगांव के साथ-साथ उमरिया में 2.1 डिग्री, ग्वालियर में 2.2 डिग्री, मंडला में 3.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.