Mhow News: सेना का नायक बनकर समोसे कचोरी का ऑर्डर दिया और एटीएम मांग कर लूटना चाह रहा था धन……

2750

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

महू: इस समय सोशल मीडिया पर तरह-तरह के प्रलोभन देकर और तरह-तरह के स्वांग रच का बैंक अकाउंट से पैसा गायब करने के खेल चल रहे हैं। ऐसा ही मामला महू में हुआ जिसमें समोसे कचोरी का ऑर्डर का लालच देकर एटीएम हथियाने की कोशिश की गई, लेकिन दुकानदार की सफलता से धोखेबाजी नहीं हो पाई।

महू के कनाड रोड पर कमल कसेरा की बसंत कचोरी नामक फेमस दुकान है, जहां पर कल रात 31 जनवरी को मोबाइल नंबर 8890892894 से कॉल आया, जिसने अपने आप को सीआईएसएफ का नायक बताया और नाम अजीत कुमार बताते हुए दुकानदार को 50 मटर कचोरी 20 समोसे और 50 प्लेट पोहे का ऑर्डर दिया।

WhatsApp Image 2022 02 01 at 3.07.18 AM 1

साथ ही कहा कि वह सुबह 10:00 बजे लेने आएगा। दुकानदार ने ऑर्डर के मुताबिक माल तैयार कर दिया लेकिन जब वह सुबह नहीं आया तो उसने नंबर पर फोन करके पूछा तब अजीत कुमार ने दुकानदार से बिल मांगा और कहा कि वह QR कोड से पैसा नहीं दे पा रहा है इसलिए तुम अपना एटीएम कार्ड का फोटो भेज दो, मैं यहां से पैसा डलवा देता हूं और समान उठवा लेता हूँ।

तना सुनते ही दुकानदार सतर्क हो गया और उसने एटीएम का फोटो भेजने से मना कर दिया। इसके बाद से मोबाइल अपने आप बंद हो गया और फिर बात नहीं हो पाई।

निश्चित रूप से यह एक फर्जी कॉल था और सेना का नायक बनकर वह एटीएम से पैसा बटोरना चाहता था। उसने अपने मोबाइल नंबर पर बकायदा अपना आइडेंटी कार्ड डाल रखा है और व्हाट्सएप नंबर पर एक फैमिली फोटो डाल रखा है।

WhatsApp Image 2022 02 01 at 3.07.19 AM

यह संभावना है कि यह दोनों ही फोटो और कार्ड जो कि अलग-अलग चेहरे लिए हुए हैं, किसी और के होंगे जिनको फर्जीवाड़ा के लिए उपयोग में लाया लाया जाता होगा।

महू आर्मी और पुलिस को इस मामले में तहकीकात करने की आवश्यकता है क्योंकि जब कॉल किया गया तो वह राजस्थान से सम्बद्ध पता चला, लेकिन नाम अजित कुमार ही सामने आया।