मंत्री भूपेंद्र सिंह का पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर बड़ा बयान

827

 

भोपाल: पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान आया है।

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सांसद विवेक तंखा ने सुप्रीम कोर्ट में पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का विरोध किया। इस आधार पर कोर्ट ने इस आरक्षण पर रोक लगाई है ।

इससे एक बार फिर साफ़ हो गया है कि कांग्रेस पूरी तरह से ओबीसी वर्ग की विरोधी है।

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में गलत तरीके से पक्ष रखकर इस आरक्षण पर रोक लगवाई है। जबकि प्रदेश में भाजपा की सरकार ने सदैव ही ओबीसी वर्ग को पंचायत चुनाव में 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया है।

*देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं भूपेंद्र सिंह*