केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मंत्री सिलावट ने इंदौर ग्वालियर इंदौर एयर बस सेवा प्रारंभ करने की मांग की

478

केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मंत्री सिलावट ने इंदौर ग्वालियर इंदौर एयर बस सेवा प्रारंभ करने की मांग की

इंदौर: नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आग्रह किया है कि इंदौर ग्वालियर इंदौर के मध्य एयर बस सेवा पुनः प्रारंभ की जाए। इस संबंध में उन्होंने श्री सिंधिया को पत्र भी लिखकर मांग की है।

पत्र के माध्यम से श्री सिलावट ने उन्हें बताया है कि 8 सितम्बर 2022 से इंदौर-ग्वालियर-इंदौर के बीच संचालित इंडिगो की उड़ान सेवा (ATR) बंद कर दी गई है । उक्त उड़ान सेवा बंद करने से इंदौर एवं ग्वालियर के यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही है।

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी है व ग्वालियर मध्यप्रदेश का एक ऐतिहासिक विरासत एवं धार्मिक व पर्यटकों को आकर्षित करने वाला शहर है । उक्त उड़ान सेवा बंद होने से दोनों शहरों के बीच व्यापारिक, औद्योगिक एवं धर्मिक व पर्यटन की दृष्टिकोण से काफी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। दोनों शहरों के यात्रियों द्वारा उक्त उड़ान सेवा पुनः ATR विमान के स्थान पर “एयर बस” संचालित करने की मांग की जा रही है । इंदौर एवं ग्वालियर के नागरिकों की मांग पर उक्तानुसार इंदौर-ग्वालियर-इंदौर के बीच ATR विमान के स्थान पर “एयर बस” उड़ान सेवा प्रारंभ किये जाने का अनुरोध किया गया है।

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दिल्ली के रूट पर हाल ही में प्रारंभ हुए एयरबस A321 में आज दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे। विमानतल पर उनका अभिनंदन कर नई हवाई सुविधा प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर उनके साथ जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद थे।

इस हवाई सेवा से न सिर्फ ग्वालियर जिले के अपितु पूरे प्रदेश के उद्योग, पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।