
Minor Committed Suicide : नया मोबाइल नहीं दिलाया तो नाबालिग बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली!
Indore : बेटा दो माह से अपने पिता से मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था। आर्थिक तंगी के चलते पिता उसे टरकाता रहा। मां ने भी उसकी मांग पूरी नहीं की तो परेशान होकर नाबालिग बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बेटे को आनलाइन गेमिंग की आदत थी। इसके लिए वह मोबाइल मांग रहा था।
छत्रीपुरा पुलिस के अनुसार, घटना रविवार को आदर्श इंदिरा नगर की है। कक्षा 9वीं में पढ़ने वाला प्रिंस दो माह पहले ट्रेन से बिहार गया था। इस दौरान उसका मोबाइल गिर गया था। बिहार से लौटने के बाद से वह मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था। परिजनों ने बताया कि जहर पीने के बाद प्रिंस को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल में प्रिंस बातचीत कर रहा था। तब उसने कहा था कि डराने के लिए ऐसा किया।
स्कूल जाएगा तब चाहिए
वह अपनी मां सुधा से नया मोबाइल दिलाने का कहता रहता था। मां ने पिता की सैलरी आने पर दिलाने की बात कही थी। पिता अपना स्वीट्स पर काम करते हैं। रविवार को प्रिंस मोबाइल के लिए जिद करने लगा। उसका कहना था कि अगर मोबाइल नहीं मिलेगा, तो वह अपनी जान दे देगा। माता पिता ने समझाया कि रात हो गई है, सोमवार को नया मोबाइल दिला देंगे। लेकिन, प्रिंस का कहना था कि सुबह वह स्कूल तभी जाएगा, जब उसे मोबाइल मिलेगा।
किराना दुकान से ली थी जहर की पुड़िया
मां ने कहा कि खाना खाने के बाद मोबाइल लेने चलेंगे, इस पर प्रिंस गुस्से में वहां से चला गया। इसके बाद नजदीक की किराना दुकान पर जाकर उसने जहरीली दवा की पुड़िया ली और पानी में घोलकर पी गया। प्रिंस के परिवार में बड़ा भाई और बहन है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।





