

सराफा बाजार के छाजेड़ मार्केट में नाबालिग ने लगाई फांसी, मौत!
Ratlam : शहर के चांदनी चौक सराफा बाजार स्थित छाजेड़ मार्केट में भावेश (17) पिता अंबालाल मईड़ा ग्राम मजोडिया ने गमछे से फांसी का फंदा लगा लिया था। शनिवार सुबह 8-30 बजे भावेश के काका मांगीलाल मईड़ा उसके कमरे में पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने खिड़की से देखा तो अंदर कमरे में भावेश फांसी के फंदे पर झूलता नजर आया उन्होंने तुरन्त माणकचौक थाने पर सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दरवाजा तुड़वाते हुए पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
मृतक के परिजनों ने भावेश की हत्या की आशंका जताई थी इस पर पुलिस ने मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज चेक किए जिस पर परिजन संतुष्ट हो गए। भावेश के माता-पिता मजदूरी करने गुजरात गए हैं और वह पिछले 3 महीने से अपने काका मांगीलाल मईड़ा जो मार्केट में चोकीदारी का काम करते हैं के साथ ही छाजेड़ मार्केट में बने कमरे में रह रहा था। काका 3 दिन से अपने गांव गए थे और भावेश कमरे में अकेला रह रहा था। रात में मोबाईल पर किसी से बात करने पर कहा-सुनी हुई और उसने गुस्से में मोबाईल फेंक दिया था जो वहीं पर टूटी हुई हालत में मिला था।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी!
प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो गया है कि भावेश ने आत्महत्या की हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी इस सीसीटीवी कैमरे चेक करवाएं हैं जिस पर परिजन संतुष्ट हो गए हैं। मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही हैं।