Minor IAS Reshuffle: 1 IPS और 4 IAS अफसरों को मिली नई पदस्थापना
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य में कल रात हुए प्रशासनिक फेरबदल में 1 IPS और 4 IAS अफसरों को इधर उधर किया गया है।
1992 बैच की IAS अधिकारी श्रीमती उमा महादेवन को अगले आदेश तक कौशल विकास, उद्यमिता और आजीविका विभाग, बेंगलुरू के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें कौशल विकास, उद्यमिता और आजीविका विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद का समवर्ती प्रभार सौंपा गया है।
2010 बैच के IAS अधिकारी रमेश डी.एस को निदेशक, बागवानी विभाग, बेंगलुरू को मैसूर डिवीजन के क्षेत्रीय आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले इस पद पर डॉ. प्रकाश जी.सी पदस्थ थे जिनके कल रिटायरमेंट के बाद पोस्ट खाली हो गई थी।
अंजुम परवेज, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग, बेंगलुरू को अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग के पद पर तैनात किया गया है।
डॉ अरुंधति चंद्रशेखर, आयुक्त, पंचायत राज, बेंगलुरू को तत्काल प्रभाव से निदेशक, अब्दुल नजीर साब राज्य ग्रामीण विकास और पंचायत राज संस्थान (ANSSARD), मैसूर का प्रभार सौंपा गया है। इसी के साथ श्रीमती शिल्पा नाग सी.टी को समवर्ती प्रभार से मुक्त कर दिया गया है
IPS अधिकारी प्रणव मोहंती, पुलिस महानिदेशक, पुलिस कंप्यूटर विंग, बेंगलुरू को पुलिस महानिदेशक, आंतरिक सुरक्षा प्रभाग के पद पर तैनात किया गया है।
इसके अलावा उन्हें पुलिस महानिदेशक (साइबर अपराध और नारकोटिक्स) आपराधिक जांच विभाग, बेंगलुरू पद का समवर्ती प्रभार सौंपा गया है।
Minor IAS Reshuffle: 1 IPS और 4 IAS अफसरों को मिली नई पदस्थापना