शासकीय शिविर में दुर्व्यवहार करना सचिव को पड़ा महंगा, CEO ने किया निलंबित

43
Suspend

शासकीय शिविर में दुर्व्यवहार करना सचिव को पड़ा महंगा, CEO ने किया निलंबित

भोपाल। जिले की ग्राम पंचायत चंदूखेड़ी के सचिव को शासकीय शिविर में अव्यवस्था फैलाने और वाद-विवाद करना महंगा साबित हो गया। ग्राम पंचायत चंदूखेड़ी के सचिव ओमप्रकाश शर्मा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में जिला पंचायत CEO इला तिवारी द्वारा जारी निलंबन आदेश में बताया गया है कि पचमढ़ी स्थित संजय गांधी युवा नेतृत्व एवं प्रशिक्षण केंद्र में तीन दिवसीय 15 से 17 जनवरी तक सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक के लिए अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें जनपद पंचायत फंदा की ग्राम पंचायत चंदूखेड़ी के सचिव ओमप्रकाश शर्मा शामिल हुए थे, जिन्होंने संस्थान के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और परिसर में अशांति का माहौल उत्पन्न किया है।उनका यह काम घोर अनुशासनहीनता व अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही है। इससे उन्हें निलंबित किया जाता है।

साथ ही, CEO ने ग्राम पंचायत ईंटखेड़ी के सचिव तिलक सिंह को भी निलंबित किया है। सीईओ द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि सचिव द्वारा कचरा कलेक्शन का कार्य नहीं किया जा रहा है। उनको कारण बताओ नोटिस का जवाब भी नहीं दिया, लेकिन जवाब नहीं देने पर सचिव को निलंबित किया गया है।