Misbehaviour With The Minister: मंत्री से बदसलूकी और सुरक्षाकर्मी से मारपीट कर पिस्टल लूटने वाले सभी 4 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

223
Misbehaviour With The Minister

Misbehaviour With The Minister: मंत्री से बदसलूकी और सुरक्षाकर्मी से मारपीट कर पिस्टल लूटने वाले सभी 4 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

ग्वालियर: यूपी के श्रम और रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू से ग्वालियर में देर रात हुई बदसलूकी और मंत्री के सुरक्षाकर्मी सर्वेश सिंह से मारपीट कर पिस्टल लूट कर ले जाने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना देर रात बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी घाटी में हुई थी। हमलावर स्थानीय हैं और खदान कारोबार से जुड़े हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल भी बरामद कर ली है।

Also Read: Implementation of ‘Kavach’ : स्वचालित ट्रेन सुरक्षा तकनीक ‘कवच’ के क्रियान्वयन में पश्चिम रेलवे आगे बढ़ा!

दरअसल झाँसी-आगरा नेशनल हाइवे पर दोपहर से ही जाम लगा था। मंत्री मनोहर लाल आगरा से ललितपुर जा रहे थे। उनका पायलट वाहन आगे निकल गया और ग्वालियर पुलिस का फॉलो वाहन पीछे रह गया। इसी बीच एक बाइक सवार मंत्री की कार के सामने आ गया।

मंत्री के पीएसओ सर्वेश सिंह ने कार से उतरकर उसे हटाने की कोशिश की तो वह उनसे उलझ गया। इस पर पीएसओ ने उसे चांटा जड़ दिया। चांटा मारने से बाइक सवार बंटी यादव बौखला गया और उसने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। पांच मिनट में उसके साथी वहां आ गए और उन्होंने मंत्री के पीएसओ पर हमला बोल दिया। उससे मारपीट करने लगे। मंत्री का सहायक राकेश कुमार, पीएसओ को बचाने कार से बाहर आया। हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। पीएसओ ने हमलावरों को भगाने के लिए अपनी पिस्टल निकाली तो हमलावरों ने पिस्टल भी छीन ली।

Also Read: Liquor Worth One Cr Seized : सांवेर पुलिस ने एक करोड़ की अवैध शराब पकड़ी!

मंत्री के पीएसओ से मारपीट के मामले की जानकारी मिलते ही आईजी से लेकर एसपी तक सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो वहीं बिलौआ पुलिस ने प्राथमिक सूचना पर हमलावरों पर मारपीट, लूटपाट और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया था। जांच में चार लोगों बंटी यादव, कप्तान यादव, भूला सिंह और भूपेन्द्र सिंह के नाम सामने आए। चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, निरंजन शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर)-