Missing from Indore found in Bhopal : इंदौर से लापता नाबालिग को भोपाल में ढूंढ निकाला

पढाई के लोड के कारण बालिका घर से भागी

516
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Indore : मालवा मिल के नजदीक पुराने देवास रोड भाई के साथ खेलते-खेलते लापता हुई 13 साल की बालिका को तुकोगंज पुलिस ने मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला। वो जिस ऑटो रिक्शा में बैठकर रेलवे स्टेशन तक गई थी, उस रिक्शा को पुलिस ने पीछे लगे एक बैनर से खोजा (The rickshaw was traced by the police with a banner behind) और फिर उसे जानकारी मिली कि नाबालिग भोपाल रेल में बैठ गई, जिसे भोपाल पुलिस की मदद से भोपाल स्टेशन पर उतार लिया (Taken off at Bhopal station with the help of police) गया।

पुलिस के मुताबिक, शाम 6.30 बजे वल्लभ नगर निवासी रोहित (परिवर्तित नाम) की पोती घर के बाहर भाई के साथ खेल रही थी। उन्हें आशंका थी कि उनकी पोती को कोई बदमाश बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। सूचना पर थाना प्रभारी ने अलग-अलग टीमें बनाई। टीमों ने सीसीटीवी कैमरे देखे और लोगों को पूछताछ के लिए लगाया (Watched CCTV cameras and put people in for questioning) गया।

एक टीम को गुम बालिका कैमरे में मालवा मिल की तरफ ऑटो रिक्शा में बैठकर जाती दिखी। रिक्शा नंबर सभी कैमरों में देखने पर नहीं मिला, किंतु रिक्शा के पीछे की तरफ गंगा विहार कॉलोनी का बैनर लगा दिखाई दे रहा था। इसके बाद आरक्षक लोकेश गाथे व किशोर सांवरिया को रिक्शा का नंबर देखने हेतु लगाया गया।

दोनों आरक्षकों ने जंजीरवाला चौराहा, लेंटर्न चौराहा एवं अन्य ऑटो रिक्शा स्टैंड पर खोज की। तभी टीम को पता चला कि रिक्शा जिसमें नाबालिग बैठी थी, वह रेलवे स्टेशन की तरफ गया है। पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची तो नाबालिग नहीं मिली। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर ज्ञात हुआ कि बालिका प्लेटफार्म नंबर 4 से इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर डी-4 बैठते दिखाई दी।

रात्रि 11.20 बजे जीआरपी पुलिस भोपाल को सूचना दी। ट्रेन रात्रि 11:30 बजे पर भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां जीआरपी भोपाल ने बालिका को बरामद (GRP Bhopal recovered the girl) किया। बालिका ने बताया कि उसे रिक्शा चालक छोड़कर चला गया था। पुलिस रिक्शा चालक की तलाश में जुट गई है। बच्ची के कुछ परिजनों का कहना है कि उसे पढ़ाई का लोड था, इसलिए चली गई। हालांकि पूरे मामले की पूछताछ फिलहाल जारी है। रहवासियों के अनुसार तुकोगंज पुलिस ने पूरे मामले में सराहनीय कार्य किया।