

MLA Caught Taking Bribe : BAP के विधायक को 20 लाख की रिश्वत लेते ACB ने पकड़ा, ₹2.5 करोड़ की रिश्वत मांग की!
Jaipur : यहां के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। राजस्थान में पहली बार किसी विधायक को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। रिश्वत की राशि विधानसभा के पास स्थित विधायक आवास पर ली जा रही थी। एसीबी की टीम पटेल के आवास पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से की गई इस कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति में तूफान आ गया। एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा, एडीजी स्मिता श्रीवास्तव और डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। विधायक ने ढाई करोड़ रुपके की रिश्वत की मांग की थी। ट्रैप की कार्रवाई होने के बाद विधायक का गनमैन फरार हो गया।
विधानसभा के जवाब को ड्रॉप करने की एवज में यह घूस ली गई थी। यह पूरा मामला करीब ढाई करोड़ रुपए के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा। विधायक ने इसकी पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपए लिए थे। घूस की यह राशि खनन से जुड़े मामले को लेकर ली गई। विधायक पटेल ने खनन के मामले को लेकर विधानसभा में सवाल लगाया था। उसके जवाब को ड्रॉप करने की एवज में यह घूस ली गई। आज शाम 5.30 बजे डीजी (एसीबी) रविप्रकाश मेहरड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया।
राजनीतिक गलियारों में खलबली
विधायक पटेल के ट्रैप होने की सूचना पर प्रदेश क राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई। विभिन्न पार्टियों और नेताओं ने इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रियाएं दी। पटेल पहली बार विधायक बने हैं। बागीदौरा सीट पहले कांग्रेस के कब्जे में थी। उसके बाद वहां के विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। फिर वहां कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया था।