विधायक कृष्णा गौर जी आज आपको यह फोटो नहीं खिंचवाना था….

1047
कृष्णा गौर जी

विधायक कृष्णा गौर जी आज आपको यह फोटो नहीं खिंचवाना था….

श्री रवींद्र जैन की फेसबुक वाल से

भोपाल।  भोपाल में सूदखोरों से परेशान एक परिवार के 5 लोगों ने जहर पी लिया। तीन की मौत हो गई। दो जीवन मृत्यु के बीच झूल रहे हैं। विधायक कृष्णा गौर जी सरकार की ओर से दो लाख की मदद का चैक देते हुए फोटो खिंचवा रही हैं। जिसे चैक दिया जा रहा है, वह बेहोश और गंभीर अवस्था में है।
नेताओं को कभी कभी फोटो की राजनीति से ऊपर भी उठना चाहिए !!

 

sucide 1

ये था मामला——–

 गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में आनंद नगर के अशोक विहार में कर्ज़ से तंग आकर पूरे परिवार ने ज़हर खाकर ख़ुदकुशी का प्रयास किया। आज इस मामले में गोविंदपुरा विधानसभा की भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में तीन लोगों की दुखद मौत हो गने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की राहत राशि एसडीएम मनोज वर्मा के माध्यम से उपलब्ध कराई। जिसे गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर ने आनंदनगर स्थित गायत्री हॉस्पिटल पहुंच कर पीड़ित परिवार को चेक सौंपा। आप को बता दें कि भोपाल में कर्ज में डूबे एक मैकेनिक ने अपनी दो बेटियों, पत्नी और मां के साथ जहर पी लिया था। अभी तक इस मामले में मैकेनिक की दो बेटियों और मां की मौत हो चुकी है।

Tweet

AdNmkDGW normal

कृष्णा गौर
@KrishnaGaurBJP

गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में आनंद नगर में कर्ज़ से तंग आकर पूरे परिवार ने ज़हर खाकर ख़ुदकुशी का प्रयास किया जिनमें से तीन लोगों की दुखद मौत का मुख्यमंत्री

जी ने तत्काल संज्ञान लेकर 2 लाख रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराई जिसे पीड़ित परिवार को हॉस्पिटल जाकर सौंपा

Tweet