MLA Threatened Corporation Team : अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को MLA ने धमकाया, कहा कि ‘नहीं गए तो मरोगे!’

यह कॉलोनी MLA उषा ठाकुर के परिचित ने काटी, वहीं अवैध निर्माण हटाने पहुंची थी टीम!

1137

MLA Threatened Corporation Team : अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को MLA ने धमकाया, कहा कि ‘नहीं गए तो मरोगे!’

Indore : एरोड्रम के समीप मारवाड़ी अग्रवाल नगर में आज सुबह भारी बवाल हुआ। यहां नगर निगम की टीम अवैध निर्माण हटाने पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान निगम ने कुछ मकान तोड़े, इस बीच मौके पर पहुंची विधायक उषा ठाकुर ने भारी विरोध किया। घटना के मुताबिक, नगर निगम की टीम सुबह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची। वहां के लोगों ने इसका विरोध किया और नगर निगम की टीम के साथ झूमा झटकी की। मौके पर पहुंची महू की भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने भी टीम के साथ बहस की। बताते हैं कि उषा ठाकुर ने भवन अधिकारी देवकीनंदन को धमकाते हुए कहा कि यहां से नहीं गए तो मरोगे।

माहौल बिगड़ता देखकर भवन अधिकारी वहां से हट गया। पर, विधायक की शह पर लोग मारने को घूमते रहे। मौके पर मौजूद पुलिस वाले भी खड़े होकर तमाशा देखते रहे। उषा ठाकुर ने एडिशनल डीसीपी को फोन पर चिल्लाकर कहा कि यह कार्रवाई रुकवाओ और खुद यहां आओ। इसके बाद एडिशनल डीसीपी खुद कार्रवाई रुकवाने पहुंचे और टीम को वहां से भेजा।

रवाना हो गई नगर निगम की टीम

इस पूरे घटनाक्रम में उषा ठाकुर ने भवन अधिकारी देवकीनंदन से जाते-जाते कहा तुम षड्यंत्र का शिकार हुए हो। जिन्होंने तुम्हें भेजा है उनका कुछ नहीं होगा। इसके बाद पूरी टीम उल्टे पैर रवाना हो गई। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में स्थित मारवाड़ी अग्रवाल नगर पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर के परिचित ने काटी है। जिसके कारण उषा ठाकुर पूरे मामले में दखल देने सुबह-सुबह ही मौके पर पहुंच गई। जबकि, यह क्षेत्र उनका नहीं है।