Mobile Medical Unit: MP के 21 जिलों में 66 मोबाइल मेडिकल यूनिटों का CM डॉ यादव ने किया शुभारंभ

148

Mobile Medical Unit: MP के 21 जिलों में 66 मोबाइल मेडिकल यूनिटों का CM डॉ यादव ने किया शुभारंभ

भोपाल. पीएम जनमन योजना के तहत मध्यप्रदेश के दूरस्थ और विशेष पिछड़े जनजातीय क्षेत्रों में राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं मे इजाफा करने जा रही है। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास से 21 जिलों में 66 मोबाइल मेडिकल यूनिटों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस योजना का शुभारंभ किया।

WhatsApp Image 2025 01 06 at 18.36.58 1

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत संचालित की जा रही इन मोबाइल मेडिकल यूनिटों के जरिए 21 जनजातीय बहुल जिलों के 87 विकासखंडों के तीन लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। इन यूनिटों के जरिए इन क्षेत्रों के रहवासियों को नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। विभिन्न जांच सुविधाएं और 64 प्रकार की दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

इन मोबाइल यूनिटों के जरिए सिकल सेल, टीबी, एनीमिया की जांच और मातृ स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। ये मोबाइल मेडिकल यूनिट 33 लाख 86 हजार रुपए की लागत से तैयार की गई है। जीपीएस से लैस इन यूनिटों में सक्शन मशीन, कान की जांच के लिए ऑटो स्कोप, एक्सरे मशीन, आक्सीजन सिलेंडर उपकरण भी लैस होंगे। एक यूनिट में एक-एक डॉक्टर, नर्स, एन5एम या एमपीडब्ल्यू, लैब टेक्नीशियन और फिजियोथेरेपिस्ट मरीजों के उपचार और सेवाएं देने उपलब्ध रहेंगे।

प्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा, दतिया, डिंडौरी, गुना, ग्वालियर, कटनी, मंडला मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, श्योपुर, शहडोल, शिवपुरी, सीधी, रायसेन, जबलपुर, उमरिया, विदिशा, अनूपपुर, अशोकनगर सहित 21 जिलों के 87 विकासखंडों के लोगों को आज से इन मोबाइल मेडिकल यूनिटों की सेवाएं मिलने लगेंगी।