Mobile Thief Gang : मोबाइल चोरों की गैंग के 4 बदमाश पकड़ाए, इनके तार नेपाल और दिल्ली से जुड़े मिले!

यूपी की इस चोर गैंग के पास 15 लाख का चोरी का माल बरामद, 2 अभी फरार!

163

Mobile Thief Gang : मोबाइल चोरों की गैंग के 4 बदमाश पकड़ाए, इनके तार नेपाल और दिल्ली से जुड़े मिले!

Indore : सांवेर थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बनारस से आई एक चोर गैंग को पकड़ा है, जो खास तौर पर मोबाइल चोरी में माहिर है। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 92 मोबाइल और एलईडी टीवी समेत 15 लाख रुपए का माल बरामद किया।

सांवेर क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर इस गैंग ने चोरी की थी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और 300 सीसीटीवी खंगालते हुए फुटेज की मदद से आरोपियों को एक ऑटो पर ‘बांसुरी’ के चिन्ह से पहचानते हुए धरदबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे चोरी के मोबाइल नेपाल और दिल्ली में बेचते हैं।

गिरोह के दो सदस्य अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पकड़ी गई गैंग के तार नेपाल और दिल्ली से जुड़े होने की बात सामने आई है। पुलिस ने 15 लाख का माल बरामद कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।