Modi Reached Shirdi Temple : नरेंद्र मोदी शिर्डी पहुंचे, साईं मंदिर में पूजन किया!

7500 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद गोवा में नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे! 

846

Modi Reached Shirdi Temple : नरेंद्र मोदी शिर्डी पहुंचे, साईं मंदिर में पूजन किया!

Shirdi (Maharashtra) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब एक बजे शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने साईं बाबा की पूजा की। वे करीब 5 साल बाद शिर्डी साईं के दर्शन करने आए हैं। वे यहां 7500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। शाम साढ़े 6 बजे प्रधानमंत्री गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी नजर आए। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस भी उनके साथ रहे। मोदी ने मंदिर के बाहर मौजूद लोगों का अभिवादन किया.

आज महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले शिर्डी पहुंचे और साईं मंदिर में पूजन किया। यहां वे नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने इस परिसर की आधारशिला 2018 में रखी थी। इसके बाद वे निलवंडे बांध का जल पूजन करेंगे और बांध का एक नहर नेटवर्क (85 किमी) देश को समर्पित करेंगे। इसका फायदा 7 तहसीलों (अहमदनगर जिले में 6 और नासिक जिले से 1) के 182 गांवों को मिलेगा।

इसके बाद मोदी शिर्डी में 7500 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत करेंगे। इस योजना के जरिए राज्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे 86 लाख से अधिक किसानों को हर साल 6000 रुपए की अतिरिक्त मदद दी जाएगी। यहां प्रधानमंत्री लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी बांटेंगे।

 

गोवा में नेशनल गेम्स का उद्घाटन शाम को

महाराष्ट्र के बाद पीएम मोदी गोवा के लिए रवाना होंगे। यहां पीएम मडगांव स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे। यह इवेंट 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलेगा, जिसमें देश के 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स 28 जगहों पर 43 से ज्यादा गेम्स में प्रतिभागी करेंगे। प्रधानमंत्री नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रहे एथलीट्स को भी संबोधित करेंगे। पहली बार नेशनल गेम्स गोवा में हो रहे हैं।