7th Pay Commission:केंद्र सरकार ने 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को दिया Big Gift, 3% DA Increase

DA Increase

2155

7th Pay Commission:केंद्र सरकार ने 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को दिया Big Gift, 3% DA Increase

मोदी कैबिनेट में आज हुआ फैसला

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में आज संपन्न केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन धारियों को बड़ा तोहफा मिला है। आज कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी(3% DA Increase) करने का फैसला किया है।

फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीस DA (Dearness Allowance) महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़(3% DA Increase) जाने से अब वह 34 फ़ीसदी हो जाएगा। DA की यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिश पर आधारित होती है।

Flashbak: इंदौर में परिवार परामर्श केंद्र- अभिनव क़दम 

3% DA Increase

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले से देश में 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स फायदा मिलेगा
बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से मिलेगा।

DA में तीन फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की मार्च की सैलरी के साथ नया डीए अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। महंगाई भत्ते (DA) में हुए इजाफे के साथ जनवरी-फरवरी का एरियर भी दिया जाएगा।

MP News: Jal Jeevan Mission: बुरहानपुर बना प्रदेश का पहला जिला जहां होगा ‘हर घर में नल, हर नल में जल’,CM शिवराज आज करेंगे 

महंगाई भत्ता 34 फीसदी होने पर न्यूनतम बेसिक सैलरी के कैलकुलेशन को देखें तो केंद्रीय कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। डीए के 34 फीसदी होने के बाद यह बढ़कर 6120 रुपये प्रति माह हो जाएगा। यानी इसमें प्रतिमाह के हिसाब से 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista: चर्चा में है इस माह रिटायर हो रहे ACS का कृतज्ञता भोज

 

सालाना आधार पर सैलरी को देखें तो इसमें 6,480 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इस हिसाब से सालाना आधार पर इन कर्मचारियों की सैलरी 20484 रुपये बढ़ जाएगी।

——————————————————