Mother Murdered Child : सीईओ मां ने ही अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी!

जानिए, इस बेहद दर्दनाक घटना के पीछे आखिर क्या कारण रहा!

1527

Mother Murdered Child : सीईओ मां ने ही अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी!

New Delhi : एक मां ने अपने 4 साल के बेटे की इसलिए हत्या कर दी कि कहीं उसके तलाकशुदा पति को बेटे को कस्टडी न मिल जाए। ये स्थिति भांपकर उसने अपने मासूम बेटे को ही मार दिया। इसके लिए पूरा षड्यंत्र भी रचा। लेकिन, पुलिस के हाथों से बच नहीं सकी। गोवा से भागने के बाद उसे बेंगलुरु में पकड़ लिया गया।

पुलिस ने बेंगलुरु की 39 साल की महिला और एआई स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ को अपने ही 4 साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने गोवा के कैंडोलिम स्थित सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या की। फिर उसके शव को बैग में भरकर कार में रखा और वहां से कर्नाटक भाग रही थीं।

महिला ने सोमवार सुबह इस अपार्टमेंट से चेक आउट किया, इसके बाद अपार्टमेंट की सफाई के दौरान हाउसकीपिंग स्टाफ को वहां खून का धब्बा मिला तो उसने तुरंत गोवा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। तब तक वह कर्नाटक पहुंच चुकी थी। ऐसे में गोवा पुलिस ने कर्नाटक पुलिस को अलर्ट किया और उसे चित्रदुर्ग जिले के ऐमंगला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

IMG 20240109 WA0052
सूचना सेठ माइंडफुल एआई लैब नाम की कंपनी में सीईओ हैं। वह चार साल से ज्यादा समय से इस कंपनी में काम कर रही हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI) पर काम करता है। इससे पहले वह बैंगलोर में बूमरैंग कॉमर्स में एक सीनियर डेटा साइंटिस्ट थीं। उनके पास कलकत्ता विश्वविद्यालय से एस्ट्रोफिजिक्स के साथ प्लाज्मा फिजिक्स में मास्टर डिग्री है, जहां उन्होंने वर्ष 2008 में अव्वल स्थान हासिल किया था।

चार साल के बेटे की हत्या का क्या कारण
इस महिला सूचना सेठ ने 2010 में शादी की थी। 2019 में इस बच्चे का जन्म हुआ। बाद में पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आ गई और 2020 में दोनों का तलाक हो गया। कोर्ट ने उनके पति को हर रविवार को बच्चे से मिलने की इजाजत दी थी। पुलिस की पूछताछ में सूचना ने बताया कि उसे डर था कि अगर उसका पति इसी तरह बेटे से मिलता रहा तो वह उसके करीब हो जाएगा और आखिर में उसे ही बच्चे की कस्टडी मिल जाएगी। अपने बच्चों को खोने के डर में वह अपना होश हवास खो बैठी और अपने ही चहेते बेटे की ही हत्या कर दी।