मोतीलाल जैन बने नरेन्द्र मोदी विकास मिशन के जिलाध्यक्ष

665

मोतीलाल जैन बने नरेन्द्र मोदी विकास मिशन के जिलाध्यक्ष

Ratlam । नरेंद्र मोदी विकास मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार विद्यार्थी की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट प्रियंका सिंह की अनुशंसा पर समाजसेवी मोतीलाल जैन को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया हैं।जैन भारत सरकार द्वारा देश में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाकर आमजन को उसका लाभ दिलाने के दायित्व को पूरा करेंगे।नरेंद्र मोदी विकास मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद विद्यार्थी ने दुरभाष पर जैन को उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी व मोदी जी के मिशन चलो गांव की ओर को ध्यान में रखते हुए आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ और गरीबों को उनका हक दिलवाने का कार्य करने व रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में टीम बनाकर समर्पण भाव के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

जैन के जिलाध्यक्ष बनने पर इष्ट मित्रो,एवं शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त हैं।वरिष्ठ समाजसेवी जनक नागल,धर्मेन्द्र रांका पार्षद,अरविंद नायक,मदन लबाना,प्रहलाद पाटीदार,दिनेश सोवनचा,राकेश शर्मा,अनिल जैन,नवीन पंवार,ओम ओझा,बाला पटेल,चंद्रपाल सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी।