MOU for Cruz Tourism: नर्मदा नदी पर क्रूज से तय होगा 120 km का सफर, MP का गुजरात सरकार के साथ MOU 

MP को मिली दो फ्लोटिंग जेटी, क्रूज टर्मिनल होगा तैयार

2754
MOU for Cruz Tourism

MOU for Cruz Tourism: नर्मदा नदी पर क्रूज से तय होगा 120 km का सफर, MP का गुजरात सरकार के साथ MOU 

भोपाल: मध्यप्रदेश में क्रूज टूरिज्म को गति प्रदान करने के लिये मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने भारतीय अंतदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण एवं गुजरात सरकार के साथ MOU किया है। मध्यप्रदेश में क्रूज टर्मिनल तैयार किया जाएगा। अनुबंध के तहत जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा दो फ्लोटिंग जेटी (पोंटून) कोलकाता से मध्यप्रदेश के कुक्षी में भेजे गए हैं। यह पोंटून क्रूज के टर्मिनल के रूप में इस्तेमाल होंगे। अब पर्यटन बोर्ड केवड़िया स्थित स्टैच्यु ऑफ यूनिटी से लेकर चंदनखेड़ी, कुक्षी तक कुल 120 किमी तक का सफर क्रूज वोट से कराएगा।

प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया किम.प्र. टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रूज टूरिज्म की पहल की जा रही है। यह क्रूज मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर स्थित एकात्म धाम (स्टैच्यू ऑफ वननेस) से गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टैच्यु ऑफ यूनिटी तक संचालित किया जाना प्रस्तावित है।

प्राधिकरण के नोएडा स्थित हेड ऑफिस में हुए MOU के अनुसार जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा मध्यप्रदेश और गुजरात को दो-दो फ्लोटिंग जेटी दी जाएगी, जिसमें से मध्यप्रदेश को यह जेटी पहुंचाई जा चुकी है।

Also Read: Big Action Of Government: आधी रात कलेक्टर दूदू हनुमान मल ढाका के सरकारी आवास पर दबिश, 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप

अनुबंध होने से मध्यप्रदेश और गुजरात के बीच नर्मदा नदी पर बिना किसी बाधा के क्रूज का आवागमन सुनिश्चित होगा। अनुबंध के दौरान आईडब्ल्यूएआई के चेयरमैन विजय कुमार और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस दौरान सरदार सरोवर नर्मदा

निगम लिमिटेड के प्रबंध संचालक मुकेश पुरी, उदित अग्रवाल, संयुक्त प्रबंध संचालक, सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड भी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि कुक्षी से पर्यटकों को सड़क मार्ग के माध्यम से ओंकारेश्वर में स्थित स्टैच्यू ऑफ वननेस तक ले जाएंगे। रास्ते में उन्हें महेश्वर, मंडलेश्वर एवं मांडू भ्रमण भी करवाया जाएगा। इस हेतु चार जेटी स्थापित की जाएगी। दो मध्यप्रदेश के चंदनखेड़ी-कुक्षी, एवं सकरजा-अलीराजपुर और दो गुजरात के हनफेश्वर-छोटा उदयपुर एवं स्टैच्यु ऑफ यूनिटी-केवड़िया में स्थापित की जाएगी। क्रूज पर्यटन के लिए आवश्यक आधारभूत संरचनाएं एवं अन्य सुविधाएं राज्य शासन द्वारा विकसित की जाएंगी। इस क्षेत्र में आर्थिक विकास होगा और स्थानीय समुदाय तक व्यापक लाभ पहुंचेगा।

पर्यटकों को मिलेंगे नए अनुभव

टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये नवाचार किये जा रहे हैं। इसी के तहत क्रूज टूरिज्म की शुरूआत की जा रही है। क्रूज पर्यटन से न सिर्फ पर्यटन को नए पंख लगेंगे, साथ ही पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति, परंपराओं, जीवनशैली और व्यंजनों का आनंद लेने का मौका मिलेगा। नर्मदा नदी के सुरम्य परिदृश्यों के बीच रोमांच एवं आरामदायक सफर तय होगा।

*घाट किनारे स्थापित होंगे पोंटून* 

पोंटून पानी में तैरने वाला एक प्लेटफॉर्म है, जिसको घाट पर या किनारे पर स्थापित किया जाता है। यह डूबता नहीं है और एक साथ कई लोगों का वजन उठा सकता है। इसके माध्यम से पर्यटक क्रूज पर सुरक्षित एवं आरामदायक रूप से आवागमन कर सकेंगे।