Movie Deora: जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा सिनेमाघरों में 27 सितंबरको रिलीज

354
Movie Deora:
Movie Deora:

Movie Deora: जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा सिनेमाघरों में 27 सितंबरको रिलीज

जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा सिनेमाघरों में 27 सितंबर यानी आज रिलीज हो गई है.

देवरा का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों की भीड़ सिनेमाघरों में दिखाई दे रही है, जो सुबह 4 बजे ही शुरू हो गई थी. वहीं इसके साथ ही सोशल मीडिया पर देवरा का रिव्यू आना शुरू हो गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

ट्विटर यानी एक्स पर फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी और जूनियर एनटीआर की परफॉर्मेंस की तारीफ की जा रही है. वहीं क्लाइमेक्स को ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा है, जो कि देवरा 2 की ओर इशारा करती है. एनटीआर ने दमदार एक्टिंग की. सिनेमैटोग्राफी और बीजीएम बेहतरीन थे, खासकर लड़ाई के सीन में. कहानी और बेहतर हो सकती थी, लेकिन कुल मिलाकर, यह देखने लायक है!”

Devara: Jr NTR, Janhvi Kapoor, Saif Ali Khan's fees

गौरतलब है कि फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, प्रकाश राज, श्रुति मराठे, शाइन टॉम चाको, कलाईआरसन और नरैन अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं बजट की बात करें तो देवरा 300 करोड़ के बजट में बनी है. जबकि कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले फिल्म के प्री-सेल्स और एडवांस टिकट बुकिंग से दुनियाभर में देवरा ने 180 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. वहीं देवरा का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ तक होने की बात कही जा रही है.

Wall Collapse, 2 Killed : उज्जैन में महाकाल मंदिर के गेट के पास दीवार गिरने से 2 की मौत!