Movies Releasing in June : जून में परदे पर उतरेगी 6 बड़ी फिल्में, आमिर खान और कमल हासन की फिल्मों से उम्मीद!

IPL के कारण मई का महीना ठंडा रहा, अजय देवगन की फ़िल्म 'रेड-2' ही रिलीज हुई!

700

Movies Releasing in June : जून में परदे पर उतरेगी 6 बड़ी फिल्में, आमिर खान और कमल हासन की फिल्मों से उम्मीद!

Mumbai : फिल्म कारोबार के लिहाज से मई का महीना बॉलीवुड के लिए काफी सुस्त रहा। इसका कारण आईपीएल मैच बताया जा रहा हैं। मई महीने में सिर्फ अजय देवगन की ‘रेड-2’ ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई। लेकिन, जून में गर्मी तापमान भले ही ज्यादा हो, लेकिन थिएटर में 6 फिल्मों को देखने के बाद दर्शकों के दिल को ठंडक जरूर मिलने वाली है, जो बॉक्स ऑफिस का पांसा पलट सकती है।

IMG 20250601 WA0003

साल का पहला क्वार्टर बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा साबित हुआ था। ‘स्काई फोर्स’ से लेकर ‘इमरजेंसी’ और ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्मों से जनवरी के महीने में शुरुआत हुई। फरवरी में ‘छावा’ आई और इस फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों की लाज बचाई। 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करके ये फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है। 2025 में दूसरी तिमाही आई और अप्रैल में कई बड़ी फिल्में थिएटर में रिलीज हुई।

‘जाट’ से लेकर ‘केसरी चैप्टर 2’ को जिस तरह ओपनिंग मिली उससे काफी उम्मीद थी। लेकिन, दोनों ही फिल्मों का भट्टा बैठ गया। मई में भी सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई, जो थी अजय देवगन की ‘रेड 2’ थी। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी रही हो, लेकिन लगता है जून का महीना बॉलीवुड को मालामाल करके जाएगा। क्योंकि, अगले महीने 6 बड़ी फिल्में थिएटर में रिलीज हो रही हैं।

images 2025 06 01T085118.569

● ठग लाइफ 

कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के साथ जून की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही दमदार तरीके से होगी। मल्टीस्टारर इस गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है। फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलाम्बरासन, तृषा कृष्णन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेल्वन सहित कई बड़े सितारे नजर आएंगे। ये फिल्म वर्ल्डवाइड आईमैक्स फार्मेट में रिलीज होगी। ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट 5 जून है।

 

हाउसफुल-5 

‘ठग लाइफ’ के अगले ही दिन थिएटर में दस्तक देने के अक्षय कुमार अपनी ‘हाउसफुल’ की पलटन के साथ आ रहे हैं। उनकी सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी में इस बार एक साथ 17 बड़े सुपरस्टार्स नजर आएंगे। इस बार कहानी के साथ-साथ क्रूज पर खूनी खेल देखने में भी ऑडियंस को बहुत ही मजा आने वाला है। फिल्म की रिलीज डेट 6 जून होगी।

 

सितारे जमीन पर 

जून में अगले महीने धमाल मचाने वाली और बॉक्स ऑफिस का अकाउंट भरने वाली फिल्मों की लिस्ट में आमिर खान और जेनेलिया डीसूजा की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ भी शामिल है। इस फिल्म से मिस्टर परफेक्शनिस्ट 3 साल बाद परदे पर लौट रहे हैं। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के ट्रेलर को रिस्पांस मिला है, उससे ये साफ जाहिर है कि मूवी एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो सकती है। यह फिल्म 20 जून को थियेटर में रिलीज होगी।

images 2025 06 01T085226.527

कुबेरा

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को टक्कर देने के लिए सोशल थ्रिलर फिल्म ‘कुबेरा’ भी थिएटर में उसी दिन रिलीज हो रही है। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धनुष मुख्य भूमिका में हैं, वहीं नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सराब ने अहम भूमिका निभाई है। ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी। फिल्म 20 जून को रिलीज होगी।

IMG 20250601 WA0005

मां

काजोल बैक टू बैक अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को हैरान कर रही हैं। असल जिंदगी में मां का किरदार अच्छे से निभाने वालीं काजोल अब इस टाइटल के साथ पर्दे पर फिल्म लेकर आ रही हैं, जो देवगन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। मूवी में काजोल के अलावा इंद्रनील सेन और रोनित रॉय मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 27 जून को रिलीज होगी।

IMG 20250601 WA0004

● ज्ञानवापी फाइल्स 

राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को दो लोगों ने टेलर कन्हैया लाल साहू की गला रेतकर हत्या कर दी थी। अब इस रियल घटना पर फिल्म बन चुकी है। ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ जो जल्द ही काजोल की फिल्म ‘मां’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी। भारत एस श्रीनाथ और जयंत सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजयराज, प्रीति झंगियानी और मुस्ताख खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। रिलीज डेट है 27 जून।