MP Board Exam : एमपी बोर्ड की रेगुलर और प्राइवेट परीक्षाएं एक साथ नहीं होगी!

जानिये, किसकी परीक्षा कब से शुरू होगी और कब तक चलेगी! 

4481

MP Board Exam : एमपी बोर्ड की रेगुलर और प्राइवेट परीक्षाएं एक साथ नहीं होगी!

Bhopal : लोकसभा चुनाव के कारण इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षा अगले माह शुरू हो जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर रूपरेखा बनाई है। इसमें रेगुलर-प्राइवेट छात्रों के लिए अलग-अलग शेड्यूल बनाया है। रेगुलर छात्रों की मुख्य परीक्षा होने के बाद स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी, वहीं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की मुख्य और प्रायोगिक परीक्षा साथ-साथ ही ली जाएंगी। परीक्षा केंद्रों पर इसे करवाने को लेकर जोर दिया है। मामले में मंडल ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

अधिकारियों के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा होते ही संस्थानों को विद्यार्थियों के अंक भी ऑनलाइन भेजना होंगे। मुख्य परीक्षा को लेकर मंडल ने जुलाई में टाइम टेबल जारी कर दिया था। 10वीं की 5 से 28 फरवरी और 12वीं की 6 फरवरी से 5 मार्च तक परीक्षा रखी गई है। पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच होंगे, मगर मंडल की सप्ताह भर पहले प्रायोगिक परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं। मंडल के अनुसार 10वीं-12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 5 से 20 मार्च के बीच ली जाएंगी।

यह प्रक्रिया ने स्कूलों को पूरी कर विद्यार्थियों के अंक 25 मार्च तक भेजने को कहा है। स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच केंद्रों पर होगी। इनके अंकों को 10 मार्च तक ऑनलाइन भेजना होंगे। प्रायोगिक परीक्षाओं के संचालन पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले के कुछ स्कूलों को जिम्मेदारी सौंपी है। मंडल ने प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बाहरी मूल्यांकनकर्ताओं को बुलाने पर जोर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक स्वाध्यायी और रेगुलर विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा के अंक एमपी ऑनलाइन से भेजना है।