MP Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु हुआ बजट सत्र, 12 मार्च को पेश होगा MP का 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट

386
Assembly Committees

MP Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु हुआ बजट सत्र, 12 मार्च को पेश होगा MP का 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार का बजट सत्र आज सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु हो गया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बेहतरी के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला-बच्चों, किसान और गरीबों की बेहतरी के लिए व्यापक स्तर पर काम कर रही है।

सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत हो गई। बारह मार्च को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए चार लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश करेंगे। राज्य पाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव भी आज दिया गया। इसके बाद मंगलवार को राज्य सरकार वर्तमान वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट मंलगवार 11 मार्च को पेश करेगी। प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण 2025 भी मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा।

निधन पर दी श्रृद्धांजलि

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन के भीतर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य जुगल किशोर गुप्ता, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य सविता बाजपेयी, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य मारोतराव खबसे, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य राय सिंह राठौर और भूतपूर्व विधानसभा सदस्य जयराम सिंह मार्को के निधन का उल्लेख करते हुए दिवंगतों को श्रृद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद करते हुए सदन के भीतर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित अन्य सदस्यों ने भी दिवंगतों को श्रृद्धांजलि अर्पित की।