

उत्कृष्ट विद्यालय में बोर्ड परीक्षा 2025 मूल्यांकन के प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न!
Ratlam : उत्कृष्ट विद्यालय में 15 मार्च से शुरू होने वाले हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए प्रथम चरण का एकदिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में भोपाल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स, प्राचार्य एवं मूल्यांकन अधिकारी सुभाष कुमावत, श्रीमती माया मौर्या, गिरीश सारस्वत एवं प्रदीप शर्मा ने मूल्यांकन कर्त्ताओं को आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए।
दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ शुभारंभ!
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात शरद शर्मा, सुश्री यशस्वी वर्मा, सुश्री पिंकी खराड़ी एवं श्रीमती प्रमिला शर्मा द्वारा सभी मूल्यांकन कर्त्ताओं का पंजीयन किया गया। इस प्रशिक्षण में हिंदी , अंग्रेजी और व्यावसायिक विषय के लगभग 200 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए।
प्राचार्य सुभाष कुमावत ने मूल्यांकन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश दिए। श्री कुमावत ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य है मूल्यांकनकर्ता उत्तर पुस्तिकाओं का निष्पक्ष एवं सटीक मूल्यांकन करें, ताकि छात्रों को उनकी मेहनत का न्यायोचित परिणाम मिल सके। उन्होंने परीक्षकों की जिम्मेदारियों, मुख्य परीक्षक, उपमुख्य परीक्षक, सुपरवाइजर आदि की भूमिकाओं को स्पष्ट किया।
रुब्रिक्स का पालन अनिवार्य!
गिरीश सारस्वत ने मूल्यांकन में आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान पर प्रकाश डाला। वहीं प्रदीप शर्मा ने रुब्रिक्स (Rubrics) के सही अनुपालन के साथ मूल्यांकन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।
आभार प्रदर्शन के साथ समापन!
अंत में श्रीमती माया मौर्या ने सभी प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया और इस एकदिवसीय प्रथम चरण के प्रशिक्षण का विधिवत समापन हुआ।