MP Cabinet Expansion: कल सुबह 8.45 बजे नए मंत्रियों की शपथ का समय फाइनल
भोपाल: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नए मंत्रियों का शपथ विधि समारोह कल सुबह 8:45 बजे राज भवन में होगा।
शपथ विधि समारोह को लेकर पिछले दो-तीन दिन से चली आ रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है और शपथ विधि का दिन और समय तय हो गया है। लेकिन अभी भी यह तय नहीं हो पाया है कि कितने मंत्री शपथ लेंगे वैसे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र शुक्ला और गौरी शंकर बिसेन का नाम तो पहले दिन से ही तय है। तीसरे नाम को लेकर भी कोहरा लगभग छट गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोधी वोट को देखते हुए खरगापुर विधानसभा सीट से पहली बार चुनकर आए राहुल लोधी को मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया जा सकता है। राहुल भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं।
चौथे नाम को लेकर भी अभी भी चर्चाएं जारी हैं और यह तय नहीं हो पा रहा है कि आदिवासी या अनुसूचित जाति के किस विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए।इससे पहले आज जबलपुर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री जी ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की।