MP कैडर के IAS अधिकारी बने केंद्रीय राज्य मंत्री के PS

1610
IAS Transfer

MP कैडर के IAS बने केंद्रीय राज्य मंत्री के PS

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश केडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी बी विजय दत्ता को केंद्रीय रेलवे और टेक्सटाइल मंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोष का प्राइवेट सेक्रेट्री नियुक्त किया है।

विजय दत्ता केंद्र सरकार में उपसचिव रैंक के अधिकारी हैं। वर्तमान में वे सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत नवीन और नवीनीकृत ऊर्जा विभाग में उपसचिव हैं। उन्हें अब टेक्सटाइल मंत्रालय में लिया जाकर राज्यमंत्री दर्शना का PS बनाया गया है।