MP News: 3 पंचायत सचिव सस्पेंड

845

मुरैना/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह ने मुरैना जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिंगौना कला, पलपुरा और पहाड़गढ़ जनपद की ग्राम पंचायत बरैंड के पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विदित है कि ग्राम पंचायत हिंगौना कला के पंचायत सचिव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंध के निर्माण कार्योंं के लिये कार्यालयीन आदेश के तहत 2 लाख 86 हजार रूपये की राशि जारी की गई थी जिसे तत्काल पूर्ण कराये जाने हेतु जिले से आदेश दिये गये थे। किंतु पंचायत सचिव द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया इस संबंध में नोटिस भी जारी किये गये किंतु नोटिस का जवाब संतुष्टिपूर्ण नहीं दिया गया। इस आरोप में पंचायत सचिव श्री वीरेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनका कार्यभार निलंबन अवधि में ग्राम रोजगार सहायक को सौंपा गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत पलपुरा के पंचायत सचिव श्री केदार सिंह द्वारा 2 लाख 20 हजारा रूपये की राशि जारी की गई थी जिसे तत्काल पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये थे किंतु इनके द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया। इस संबंध में कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गये थे। इन सब आरोपों को मानते हुये पंचायत सचिव पलपुरा के श्री केदार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका कार्यभार ग्राम रोजगार सहायक को सौंपा गया है।
जनपद पंचायत पहाड़गढ़ की ग्राम पंचायत बरैंड के पंचायत सचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद द्वारा सीएम हेल्पलाइन में निराकरण न करने पर शिकायतें लगभग एक माह से लंबित थीं इस संबंध में दूरभाष पर निर्देश दिये गये किंतु पंचायत सचिव ने सीएम हेल्पलाइन पर कोई ध्यान नहीं दिया इस आरोप में बरैंड के पंचायत सचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनका मुख्यालय जनपद पहाड़गढ़ रहेगा।