MP News: 50 फीसदी तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की ACR नहीं मिली

442
Finance Department Issued Orders

MP News: 50 फीसदी तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की ACR नहीं मिली

भोपाल: प्रदेश के सभी तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को इस वर्ष के अंत तक अपने गोपनीय प्रतिवेदन सभी स्तरों से अंतिम रुप से मतांकन कर 31 दिसंबर 2022 तक देना है। अभी तक पचास प्रतिशत से अधिक शासकीय सेवकों के गोपनीय प्रतिवेदन विभिन्न स्तरों पर लंबित होंने के कारण संधारण विभाग(स्थापना शाखा) को नहीं मिले है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, उपसचिवों को निर्देश जारी किए है। इसमें कहा गया है कि 31 दिसंबर से पहले उनके विभाग में पदस्थ तृतीय श्रेणी शासकीय सेवकोें के गोपनीय प्रतिवेदन जिस भी स्तर पर लंबित है वे एमपी स्पैरो डॉट गॉव डॉट इन पर लॉग इन कराया जाकर शीघ्र ही गोपनीय प्रतिवेदन मतांकन उपरांत अग्रेषित करने का कष्ट करे ताकि निर्धारित समयावधि में गोपनीय प्रतिवेदन संधारण विभाग सामान्य प्रशासन विभाग स्थापना शाखा के संरक्षण में संधारित की जा सके।

सामान्य प्रशासन विभाग ने यह भी कहा है कि मतांकन के बाद शासकीय सेवकों के गोपनी प्रतिवेदन स्थापना शाखा द्वारा प्रकटित कर दिए गए है, परन्तु शासकीय सेवकों द्वारा गोपनीय प्रतिवेदनों का अवलोकन न करने के कारण गोपनीय प्रतिवेदन उनके स्पैरो एकाउंट पर लंबित है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में प्राथमिकता के आधार पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित कर कार्यवाही पूर्ण करने को कहा है।