MP News: मध्य प्रदेश का सबसे ऊँचा रेलवे ओवर ब्रिज कटनी शहर में बनकर तैयार

CM शिवराज करेंगे लोकार्पण

750

कटनी: कटनी शहर में नव निर्मित मिशन चौक रेलवे ओवर ब्रिज 85 करोड़ 49 लाख 45 हजार रूपये की लागत से बना है। इसको प्रदेश का सर्वाधिक ऊँचा ब्रिज होने का गौरव हासिल है।

रेलवे लाइन के ऊपर यह ओवर ब्रिज 18.04 मीटर ऊँचा है।ब्रिज पर शोर में कमी के लिये नोइज बैरियर लगाया गया है। 48 पिलर पर खड़े इस रेलवे ओवर ब्रिज कम फ्लाई ओवर की बरगवाँ से चांडक चौक तक कुल लंबाई 1433.51 मीटर है।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 अप्रैल को रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे।