आरोपी ने बच्ची से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की ।
आरोपी ने बातो मे लेकर निजी फोटो ले लिये ।
आरोपी व्दारा बच्ची को बार.बार निजी फोटो व विडियो कॉल करने के लिये बोला जाता था ।
बच्ची ने यह बात अपने परिवारजनो को बताई व कॉल करने से मना कर दिया ।
उसके बाद आरोपी ने बच्ची के नाम व फोटो का उपयोग कर फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बना ली ।
फर्जी आईडी पर बच्ची के निजी फोटो वायरल कर उसके परिवारजनो को भेज दिये ।
आरोपी ने बातो मे लेकर निजी फोटो ले लिये ।
आरोपी व्दारा बच्ची को बार.बार निजी फोटो व विडियो कॉल करने के लिये बोला जाता था ।
बच्ची ने यह बात अपने परिवारजनो को बताई व कॉल करने से मना कर दिया ।
उसके बाद आरोपी ने बच्ची के नाम व फोटो का उपयोग कर फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बना ली ।
फर्जी आईडी पर बच्ची के निजी फोटो वायरल कर उसके परिवारजनो को भेज दिये ।
भोपाल. वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार, अति0 पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा इन्स्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर नाबालिक के फोटो उपयोग करने के आरोप में संजय सिंह नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से उपयोग में लाई गई सिम और मोबाईल को भी जप्त किया गया है।
*घटनाक्रम-* आवेदक निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा मेरी भांजी को परेशान किया जा रहा है। जिस पर पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ आरोपी की जानकारी प्राप्त कर उपयोगकर्ता के विरूध्द पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एंव प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ तुरंत टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
*तरीका वारदात-* आरोपी संजय सिंह की बच्ची से स्नेपचेट के माध्यम से दोस्ती हुई। उसके बाद दोनो फोन पर बात करने लगे थे । आरोपी व्दारा विडियो कॉल के दौरान नाबालिग को बातो मे लेकर उसके निजी फोटो व विडियो उसकी बिना अनुमति के बना लिये थे। आरोपी व्दारा बार बार निजी फोटो व विडियो कॉल करने का बोला जाता था जिससे परेशान होकर बच्ची ने यह बात अपने मामा को बता दी।
उसके बाद आरोपी ने बच्ची के नाम की फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बनाकर बच्ची के निजी फोटो व विडियो सोशल मिडीया पर वायरल कर दिये।
पुलिस कार्यवाही. सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार कर अपराध मे प्रयुक्त सिम कार्ड व मोबाईल फोन जप्त किया गया है।