MP News; स्कूली छात्रा ने पिया डिटॉल, जानिए क्या है माजरा

984

 

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में एक स्कूली छात्रा द्वारा परीक्षा में असफल होने के डर के चलते डिटॉल लिक्विड पीने का मामला सामने आया है जिसे उसके परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाये हैं जहां उसका इलाज चल रहा है।

मामला छतरपुर शहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड इलाके का है जहां की रहने वाली सुहानी वर्मा जो कि कक्षा 11 वीं की छात्रा है और कटनी में माता-पिता के साथ रहते हुए पढ़ाई कर रही थी, फिलहाल वह छतरपुर में अपने दादा-दादी के यहां आई हुई थी, जहां आज उसके स्कूल के सहपाठी दोस्त का फोन आया कि अपना रिजल्ट आ गया है और उसने बताया कि इस बार इंग्लिश में बहुत बच्चे फेल हुए हैं। तो मैं घबरा गई कि मेरा भी पेपर इस बार कमजोर गया था जिससे मुझे बहुत डर लगने लगा कि कहीं मैं तो फेल नहीं हो गई तो मैंने घबराहट और डिप्रेशन के कारण फेल होने की शंका और डर के चलते घर में रखा डिटॉल पी लिया और मेरी हालत खराब हो गई।

सुहानी की मानें तो वह हर बार 80+ ही नंबर लाती थी। हालांकि अब सुहानी अस्पताल के फीमेल मेडीसन वार्ड में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है और उसके स्वास्थ्य में सुधार और आराम है वह जल्द ही रिकवर हो जायेगी।

तो वहीं अब सुहानी नासमझी में उठाये इस कदम को गलत मान रही है और उसने कभी ऐसा न करने की कसम खा ली है।