MP News:UN Peace Mission के लिए मध्य प्रदेश से छह पुलिस अफसर सिलेक्ट

3176

भोपाल: UN पीस मिशन के लिए इस साल प्रदेश के 6 अफसर चयनित हुए हैं। इस मिशन में शामिल होने के लिए कुल 151 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से इन छह अधिकारियों का चयन हुआ है। ये है: SP (STF) उज्जैन अंजना तिवारी, DSP निधि श्रीवास्तव और सोफिया मुद्गल कुरेशी, TI इंदिरा नामदेव और नेहा चंद्रवंशी और SI मनोज शर्मा।

यूनाइटेड नेशंस पीस मिशन द्वारा वर्ष 2022 से 2024 के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों के पुलिस अफसरों की परीक्षा का हाल ही में आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के लिए कुल 151 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसमें लिखित परीक्षा के अलावा ड्राइविंग,कंप्यूटर, इंटरव्यू और फायरिंग आदि की परीक्षा भी ली गई थी। परीक्षा में प्रदेश के 6 अफसरों का चयन हुआ है। यह अफसर अब यूनाइटेड नेशंस पीस प्रोग्राम के तहत 2 साल के लिए सुडान, साउथ सूडान या Abiye में रहेंगे और विशेष रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

बता दें कि अंजना और सोफिया पहले सूडान में और इंदिरा नामदेव साउथ सूडान में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है।