Bhind MP: भिण्ड के अटेर में SDOP रहे इन्दरवीर भदौरिया पर अवैध रेत परिवहन कराने, रिश्वत लेने और दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे थे।
विभागीय जांच में चार आरोप सिद्ध होने पर सरकार ने लोक सेवा आयोग से सहमति देकर भदौरिया को डिमोशन की सजा देने के आदेश आज जारी कर दिये हैं।