MP News: नीमच में दर्दनाक हादसा, कार हुई अनियंत्रित,मंडी व्यापारी के दो बेटों की मौत, दो घायल

पुलिस जुटी जांच में

1041
Road Accident: Whole family including SP leader died in road accident

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
नीमच- । पुलिस थाना क्षेत्र बघाना में झांझरवाड़ा के समीप एक कार दुर्घटना ग्रस्त होने के चलते उसमें सवार 4 लोगों में से 2 की मौके पर मौत हो गई । जबकि एक गंभीर होने के चलते उदयपुर रेफर किया गया है

मिली जानकारी अनुसार सोमवार की देर रात बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम झांझरवाड़ा के समीप हरिपुरा मोड़ पर कियासेल्ट्स कार MP 44 CB 2857 अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए रोड से नीचे जा गिरी। जिसके चलते उसमें सवार आयुष पिता विमल गर्ग व अक्षय पिता कमल गर्ग निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि एक गंभीर सौरभ पिता ओमप्रकाश गोयल निवासी कृष्ण नगर को उदयपुर के लिए रेफर किया है।वहीं इनके साथ ही गाड़ी में मौजूद आकाश पिता जितेंद्र सोनी निवासी विकास नगर को हल्की फुल्की की चोटे आना बताया है।

जैसे ही ये खबर परिजनों को और मिलने वालों को लगी तो जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। क्योकि मृतक दोनों युवक बड़े मंडी व्यापारी कमल गर्ग ओर विमल गर्ग के लड़के है। वहीं बघाना पुलिस भी इस मामले में अपनी तफ्तीश में जुट गई है।

पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपे गए । अंचल के प्रमुख मंडी व्यवसायी गर्ग परिवार के दो युवाओं की दुर्घटना में मृत्यु से शोक की लहरों व्याप्त है ।

मंगलवार सुबह अंतिम यात्रा में सभी वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल हो श्रद्धांजलि अर्पित की ।
विधायक दिलीपसिंह परिहार , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन , रघुराजसिंह चौरड़िया , संतोष चोपड़ा , सुरेंद्र सेठी , भगत वर्मा , अजीत कांठेड़ , सुभाष ओझा आदि ने दर्दनाक हादसे पर शोक जताया ।