MP School Open : छोटी कक्षाओं के स्कूल भी पूरे खुलेंगे

स्कूल खुलने की तारीख की घोषणा आज संभव

908
MP School Open

MP School Open : छोटी कक्षाओं के स्कूल भी पूरे खुलेंगे

Bhopal : सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में छूट के बाद अब पहली से पांचवीं तक के स्कूल भी पूरे खोलने का फैसला किया है। लेकिन, ये किस दिन से खुलेंगे, यह नहीं बताया गया। सम्भावना है कि आज पूरी क्षमता से स्कूल खोले जाने की तारीख की घोषणा हो सकती है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण के दौरान लागू प्रतिबंधों को सप्ताह भर पहले हटा दिया था। अब छोटी कक्षाओं के स्कूल भी खोले जा रहे हैं। प्रदेश में बड़ी कक्षाओं के स्कूल और कॉलेज आधी क्षमताओं के साथ पहले ही खुल गए हैं। अब स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोलने पर सहमति बन गई। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस आशय का संकेत दिया है।

MP School Open : छोटी कक्षाओं के स्कूल भी पूरे खुलेंगे

प्रदेश में पहली से 5वीं तक के बच्चों के स्कूल भी पूरी क्षमता से खोले जाने संबंधी प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास भेजा जा चुका है। प्रस्ताव भेजने के बाद स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रविवार देर शाम यह बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि जब हालात खराब थे, तो ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प चुना गया था। पर, अब सब ठीक हैं, इसलिए पूरी क्षमता के साथ (MP School Open) स्कूल खुलेंगे। मंत्री के इस बयान से साफ है कि प्रदेश में जल्द ही स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोले जाएंगे।

MP School Open : छोटी कक्षाओं के स्कूल भी पूरे खुलेंगे

प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5वीं तक के स्कूल खोलने पर भी निर्णय किया गया है। अभी तक 5वीं से आगे वाली क्लासों के स्कूल 50% क्षमता के साथ खोले जा रहे थे। लेकिन, अब छोटे बच्चों के स्कूल भी खोले जाएंगे।

Also Read: टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर 3 BLO निलंबित, 12 को कारण बताओ नोटिस 

स्कूली शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा कर प्रदेश में कोविड-19 के सारे प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया है। परीक्षा के लिए समय कम है, इसलिए सभी शिक्षक और अभिभावक बच्चों को कक्षा में अच्छे से पढ़ाएं और उन्हें उत्साहित करें। कोरोना के चलते सभी प्रतिबंध लगाए गए थे, लेकिन जब कोरोना का प्रभाव कम हुआ तो स्कूलों को 50% क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए गए थे।

अभी तक कोरोना के प्रतिबंध लागू थे, लेकिन अब इन्हें खत्म कर दिया गया है। ऐसे में स्कूल भी पूरी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए समय कम बचा है। इसलिए छात्र-छात्राएं भी परीक्षा के लिए पूरी तैयारियां अब अच्छे से शुरू कर दें। क्योंकि, समय बहुत कम है। क्योंकि, ऑनलाइन पढ़ाई एक विकल्प के तौर पर शुरू हुई थी। लेकिन, अब हालात सामान्य होने पर पूरी क्षमता से (MP School Open) स्कूल खोले जाएंगे।